खाटू में आया मैं तो तुम्हारे भजन
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे भजन
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया…
डूब रही है नैया किनारे,
फँसे हैं भंवर में तेरे दुलारे,
पतवार मेरी टूटी है प्यारे..
आस में बैठा तेरे सहारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया…
कठपुतली हूँ तेरी कन्हैया,
नाचूँ मैं जैसे तेरी मर्ज़ी कन्हैया,
प्राणों के हो तुम मेरे खिवैया..
अर्ज़ी जो भेजी नाम तुम्हारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे,
भी तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया…
छलिया हो तुम मैंने है जाना,
प्रीत को तेरी सारे जग ने है माना,
काम है तेरा पार लगाना..
‘चमन’ भी है अब तो तुमको पुकारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे,
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया…
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया…
डूब रही है नैया किनारे,
फँसे हैं भंवर में तेरे दुलारे,
पतवार मेरी टूटी है प्यारे..
आस में बैठा तेरे सहारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया…
कठपुतली हूँ तेरी कन्हैया,
नाचूँ मैं जैसे तेरी मर्ज़ी कन्हैया,
प्राणों के हो तुम मेरे खिवैया..
अर्ज़ी जो भेजी नाम तुम्हारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे,
भी तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया…
छलिया हो तुम मैंने है जाना,
प्रीत को तेरी सारे जग ने है माना,
काम है तेरा पार लगाना..
‘चमन’ भी है अब तो तुमको पुकारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे,
खाटू में आया मैं तो तुम्हारे,
तुम्ही हो कन्हैया यहाँ हारे के सहारे
खाटू में आया…
Tumhi Ho Kanhaiya Haare Ke Sahare | खाटू में आया मैं तो तुम्हारे | Shyam Bhajan | Himanshu Mantri
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

