जिस माँ ने तुमको जनम दिया दिल

जिस माँ ने तुमको जनम दिया दिल उसका दुखाना ना चाहिए

(मुखड़ा)
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
अपनी माता के दामन में,
कभी दाग लगाना ना चाहिए,
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए।।

(अंतरा)
नौ महीने गर्भ में जिसने रखा,
उस माँ को भूलाना ना चाहिए,
अपनी माँ को वृद्ध आश्रम में,
हमें छोड़ के आना ना चाहिए,
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए।।

जिस माँ ने दुःख पिलाया है,
उसे भूखा सुलाना ना चाहिए,
ईश्वर के जैसी माँ होती,
उसे कभी सताना ना चाहिए,
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए।।

जिस आँख में ममता बहती है,
उस माँ को रुलाना ना चाहिए,
अपने बच्चों से गैरों सा,
व्यवहार कराना ना चाहिए,
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए।।

माँ जैसा जग में कोई नहीं,
उसको तड़पाना ना चाहिए,
किसी बात पे माँ गर डांट भी दे,
उसे दिल पे लगाना ना चाहिए,
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
अपनी माता के दामन में,
कभी दाग लगाना ना चाहिए,
जिस माँ ने तुमको जन्म दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए।।
 


जिस माँ ने हमको जनम दिया दिल उसका दुखाना न चाहिए ! #viralbhajan #trending #viralvideo #maa

You may also like

Next Post Previous Post