हमको तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही भजन

हमको तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही भजन

हमको तुम्हारी सांवरे,
बड़ी याद आ रही,
ना जाने कितनी सांवरे,
ना जाने कितनी सांवरे,
हमको सता रही,
हमको तुम्हारी सांवरे,
बड़ी याद आ रही।।

ग्यारस का अब तो सांवरे,
करता हूँ इंतज़ार,
तुमसे मिलन को सांवरे,
रहता हूँ बेकरार,
कब से निगाहें याद में,
कब से निगाहें याद में,
आँसू बहा रही,
हमको तुम्हारी सांवरे,
बड़ी याद आ रही।।

हटती नज़र ना आपसे,
ऐसे हो जादूगर,
इतना ही तो हम सोचते,
कुछ बोल दें हुज़ूर,
अब ये जुदाई सांवरे,
अब ये जुदाई सांवरे,
हमको सता रही,
हमको तुम्हारी सांवरे,
बड़ी याद आ रही।।

काटे कटे ना दिन प्रभु,
कब आपसे मिलें,
कब आपको प्रभु यूँ ही,
हम देखते रहें,
ये दूरियाँ प्रभु हमें,
ये दूरियाँ प्रभु हमें,
अब तो जला रही,
हमको तुम्हारी सांवरे,
बड़ी याद आ रही।।

इतनी अरज करें प्रभु,
बस सामने रहो,
चौखट से अपनी सांवरे,
कभी दूर ना करो,
इतनी ही निखिल आपसे,
इतनी ही निखिल आपसे,
विनती अब रह गई,
हमको तुम्हारी सांवरे,
बड़ी याद आ रही।।

हमको तुम्हारी सांवरे,
बड़ी याद आ रही,
ना जाने कितनी सांवरे,
ना जाने कितनी सांवरे,
हमको सता रही,
हमको तुम्हारी सांवरे,
बड़ी याद आ रही।।


साँवरे की याद | Sanwre Ki Yaad | New Lyrical श्याम भजन | by Hitesh Agarwal | Full HD Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Sanwre Ki Yaad
Singer: Hitesh Agarwa; (7427893902)
Music : Narendra Singh
Sutido: Mahesh Studio ( Jodhpur)
Lyricist: Abhishek Sharma "Nikhil"
Video: Shree Kreates
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post