तू शिरडी धाम जाना साई भजन

तू शिरडी धाम जाना साई भजन

बंदगी से हार गया तो,
ज़िंदगी से हार गया तो,
भूल मत जाना प्यारे,
भूल मत जाना,
ये न भूल जाना,
तू शिरडी धाम जाना।।

साईं की शरण में जाना,
साईं के दर्शन पाना,
जाने है सब कुछ फिर भी,
किस्सा सभी कह सुनाना।
जीवन नैया पार करे वो,
निर्धन के भंडार भरे वो,
साईनाथ का दीवाना,
साईनाथ का दीवाना,
सारा ये ज़माना सारा,
सारा ये ज़माना,
ये न भूल जाना,
तू शिरडी धाम जाना।।

साईं सच्चे मसीहा,
सबकी सुनते मेरे देवा,
हर मर्ज़ों की ये दवा है,
बोले हैं भोले महादेवा।
प्यार करे ये, बड़ा प्यार करे ये,
सबका सुखी संसार करे ये,
साथ-साथ होगा कर ले,
साथ-साथ होगा कर ले,
सफ़र सुहाना कर ले,
सफ़र सुहाना,
ये न भूल जाना,
तू शिरडी धाम जाना।।

गुलशन का ये सच्चा है माली,
लौटाएगा न तुझे खाली,
अंधियारा हो, रातें काली,
लहराएगा खुशहाली।
साईं नाम प्यारा करे उजियारा,
निर्बल को ये देता सहारा,
साईं राम रटते जाना,
धुन यही गाना प्यारे,
धुन यही गाना,
ये न भूल जाना,
तू शिरडी धाम जाना।।

बंदगी से हार गया तो,
ज़िंदगी से हार गया तो,
भूल मत जाना प्यारे,
भूल मत जाना,
ये न भूल जाना,
तू शिरडी धाम जाना।।


भूल ना जाना तू शिरडी धाम जाना ~ Shirdi Wale Sai Baba ~ Uma Lehri Sai Bhajan ~ Sai Baba of Shirdi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
जीवन की हर हार और निराशा के बीच एक ऐसी शरणस्थली है, जहाँ भक्त को नया बल, नई आशा और नया जीवन मिलता है। यह भाव उस गहरे विश्वास को दर्शाता है कि साईं की शरण में जाने से मनुष्य का हर दुख, हर संकट मिट जाता है। शिर्डी का वह पवित्र धाम, जहाँ साईं की कृपा हर भक्त पर बरसती है, एक ऐसी जगह है, जो न केवल भौतिक सुख प्रदान करती है, बल्कि आत्मा को भी शांति और प्रकाश से भर देती है। साईं का नाम और उनकी भक्ति वह शक्ति है, जो निर्धन को धनवान, कमजोर को बलशाली और निराश को आशावान बनाती है। यह विश्वास भक्त को सिखाता है कि जीवन की हर चुनौती के सामने साईं की शरण ही वह मार्ग है, जो उसे पार लगाता है। उनकी कृपा से जीवन की नैया मझधार में भी डूबती नहीं, बल्कि सुख और समृद्धि के किनारे तक पहुँच जाती है।
 
Album :- Sai Dham
Song :- Tu Shirdi Dham Jana
Singer  :- Uma Lahari
Music :-  Tony Sharma
Writer :- Lahari
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post