रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं,
रख लेना मेरी तू लाज मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
वैसे तो इस दुनिया में कई लोग हमें मिल जाते,
हैं इनमें से कितने जो दिल की बात बताते,
कोई जाने न जाने जज़्बात मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
दौलत, शोहरत के पीछे तो सारा ज़माना दौड़ रहा,
रिश्ते, नाते, प्यार, वफ़ा सब अपने पैरों रौंद रहा,
कोई देता न देता मेरा साथ मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
जिंदा हैं हम आज, मगर कल का नहीं है भरोसा,
फिर भी इक दूजे को यहां हम क्यों देते हैं धोखा,
यहां होता है पल-पल धोखा मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
खुदगर्ज़ी की इस दुनिया में कैसे जी मैं पाऊं,
हो सकता है मेरे बाबा, पास मैं तेरे आऊं,
रख लेना चरणों में साथ मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
रख लेना मेरी तू लाज मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
वैसे तो इस दुनिया में कई लोग हमें मिल जाते,
हैं इनमें से कितने जो दिल की बात बताते,
कोई जाने न जाने जज़्बात मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
दौलत, शोहरत के पीछे तो सारा ज़माना दौड़ रहा,
रिश्ते, नाते, प्यार, वफ़ा सब अपने पैरों रौंद रहा,
कोई देता न देता मेरा साथ मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
जिंदा हैं हम आज, मगर कल का नहीं है भरोसा,
फिर भी इक दूजे को यहां हम क्यों देते हैं धोखा,
यहां होता है पल-पल धोखा मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
खुदगर्ज़ी की इस दुनिया में कैसे जी मैं पाऊं,
हो सकता है मेरे बाबा, पास मैं तेरे आऊं,
रख लेना चरणों में साथ मेरे साईं,
जग है लुटेरा, मैं अकेली मेरे साईं,
रख देना सिर पे तू हाथ मेरे साईं।।
जग है लुटेरा मैं अकेली मेरे साईं : साईं भजन : Sai Baba Songs : Mastaani Queen : Sai Ji Ke bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
►Song : Jag hai Lutera Mein Akeli Mere Sai
►Singer : Mastaani Queen
►Music :- Tarun Bathare & Gouri Shanker Ji
►Lyrics:- Anil Sharma
►Composed By : Gouri Shanker Ji
►Singer : Mastaani Queen
►Music :- Tarun Bathare & Gouri Shanker Ji
►Lyrics:- Anil Sharma
►Composed By : Gouri Shanker Ji
उस परम शक्ति की कृपा का एक स्पर्श ही जीवन में सारा भय और अकेलापन मिटा देता है। जब दुनिया लुटेरे जैसी प्रतीत होती है और कोई भी हृदय की गहराइयों को नहीं समझता, तब वह शक्ति अपने प्रेममय हाथों से सहारा देती है। वह हर जज्बात को समझती है और मन को ऐसी शांति प्रदान करती है, जो सांसारिक रिश्तों की कमी को पूरा कर देती है। उसकी कृपा से मनुष्य कभी अकेला नहीं महसूस करता, क्योंकि वह सदा उसके साथ रहती है, उसकी लाज रखती है और हर कदम पर उसका मार्गदर्शन करती है।
इस स्वार्थ भरी दुनिया में, जहाँ लोग दौलत और शोहरत के पीछे भागते हैं और प्रेम व वफा को रौंद देते हैं, वह शक्ति एकमात्र सच्चा सहारा बनती है। जब धोखे और विश्वासघात से मन टूट जाता है, तब वह अपने चरणों में स्थान देकर हर दुख को हर लेती है। उसका साथ जीवन को एक नया भरोसा देता है, और यह अहसास कराता है कि कल का भय व्यर्थ है।
इस स्वार्थ भरी दुनिया में, जहाँ लोग दौलत और शोहरत के पीछे भागते हैं और प्रेम व वफा को रौंद देते हैं, वह शक्ति एकमात्र सच्चा सहारा बनती है। जब धोखे और विश्वासघात से मन टूट जाता है, तब वह अपने चरणों में स्थान देकर हर दुख को हर लेती है। उसका साथ जीवन को एक नया भरोसा देता है, और यह अहसास कराता है कि कल का भय व्यर्थ है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
