बिन सतगुर के दूजा कोई नज़र न आये
बिन सतगुर के दूजा कोई नज़र न आये
जग सागर से नैया मेरी पार लगाये
बिन सतगुरु के दूसरा कोई नज़र न आये
जग सागर से...
हर चौराहे हर इक मोड़ पर अटक रहा था
माया नगरी की गलियों में भटक रहा था
भटक रहे इस राही को सही राह दिखाये
जग सागर से...
बिन भक्ति के जीवन की हर बात अधूरी
सेवा और सुमिरण से जुड़ना क्यों है ज़रूरी
आवागमन और मुक्ति के मुझे भेद बताये
जग सागर से...
दया धर्म को भूल चला था रब्ब का बंदा
सच्चा सौदा छोड़ करे क्यों झूठ का धंधा
काम के दीवाने को सतगुरु राम रटाये
जग सागर से...
शांत जो पूरा करना है मुक्ति का सपना
भक्ति भाव के रंग में रंग ले जीवन अपना
एक श्वास भी नाम बिना, बिथा न जाये
जग सागर से...
बिन सतगुरु के दूसरा कोई नज़र न आये
जग सागर से...
हर चौराहे हर इक मोड़ पर अटक रहा था
माया नगरी की गलियों में भटक रहा था
भटक रहे इस राही को सही राह दिखाये
जग सागर से...
बिन भक्ति के जीवन की हर बात अधूरी
सेवा और सुमिरण से जुड़ना क्यों है ज़रूरी
आवागमन और मुक्ति के मुझे भेद बताये
जग सागर से...
दया धर्म को भूल चला था रब्ब का बंदा
सच्चा सौदा छोड़ करे क्यों झूठ का धंधा
काम के दीवाने को सतगुरु राम रटाये
जग सागर से...
शांत जो पूरा करना है मुक्ति का सपना
भक्ति भाव के रंग में रंग ले जीवन अपना
एक श्वास भी नाम बिना, बिथा न जाये
जग सागर से...
Bin Satguru Ke | बिन सतगुरु के | Bhanvi | Akash Deep | Virender Shant | Satguru Bhajan | 4K Video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सतगुरु की कृपा से जीवन की नैया भवसागर से पार लगाई जाती है, क्योंकि उनके सिवा कोई दूसरा सहारा नजर नहीं आता। माया की नगरी में हर चौराहे और मोड़ पर भटकते हुए रास्ता खोया गया था, पर सतगुरु ने सही मार्ग दिखाया। बिना भक्ति के जीवन की हर बात अधूरी रहती है, और सतगुरु सेवा व सुमिरन की जरूरत समझाते हैं, साथ ही आवागमन और मुक्ति का भेद बताते हैं। रब का बंदा दया और धर्म भूलकर झूठे धंधों में उलझ गया था, पर सतगुरु ने काम के दीवाने को राम का नाम जपने को प्रेरित किया।
मुक्ति का सपना पूरा करने के लिए जीवन को भक्ति के रंग में रंगना पड़ता है, ताकि एक भी साँस बिना नाम के व्यर्थ न जाए। यह भजन सतगुरु की कृपा से सही मार्ग, भक्ति की महत्ता, और उनके नाम से मुक्ति की प्राप्ति की भावना को व्यक्त करता है। जब आप सद्गुरु की शिक्षाओं को सुनते या उन्हें अपने जीवन में उतारते हैं, तो आपको एहसास होता है कि जीवन की हर चुनौती का सामना किया जा सकता है और जीवन में सुख-शांति प्राप्त की जा सकती है। सद्गुरु के वचन आपको बताते हैं कि आपकी क्षमता असीम है और पूरी क्षमता से जीवन जीने पर सफलता सहज ही मिल सकती है। इन वचनों से आपके मन में निराशा, भ्रम और डर दूर होते हैं और आशा, विश्वास और सकारात्मकता का संचार होता है।
Song: Bin Satguru Ke
Singer: Bhanvi
Music: Akash Deep
Video: Akash Deep
Singer: Bhanvi
Music: Akash Deep
Video: Akash Deep
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
