ए मेरे सतगुरु जी मेरे मन के देवता भजन लिरिक्स

ए मेरे सतगुरु जी मेरे मन के देवता भजन लिरिक्स

 
ए मेरे सतगुरु जी मेरे मन के देवता लिरिक्स Aie Mere Satguru Ji Lyrics

ऐ मेरे सतगुरु जी,
मेरे मन के देवता,
कोई हुआ ना होगा प्रभु,
तेरी शान का,
ऐ मेरे सतगुरु जी,
मेरे मन के देवता।

अवतार यूं तो दुनियां में,
आये बडे़ बडे़,
अवतार यूं तो दुनियां में,
आये बडे़ बडे़,
उनकी बड़ाई कोई,
कहां तक बयां करे,
तुझसा मगर किसी को,
ना देखा ना सुना,
कोई हुआ ना होगा प्रभु,
तेरी शान का,
ऐ मेरे सतगुरु जी,
मेरे मन के देवता।

आंखों से रस पिलाते हो,
अमृत का घोल कर,
दिल सबके बांध लेते हो,
दो लफ्ज़ बोल कर,
और अपना प्यार बख्श दें,
हो तो अलग नशा,
कोई हुआ ना होगा प्रभु,
तेरी शान का,
ऐ मेरे सतगुरु जी,
मेरे मन के देवता।

जिसकों भी अपने नाम की,
कश्ती चढ़ा लिया,
बेखटके उसको पार,
किनारे लगा दिया,
ये अपनी खुशनसीबी है,
तुझसा मल्लाह मिला,
कोई हुआ ना होगा प्रभु,
तेरी शान का,
ऐ मेरे सतगुरु जी,
मेरे मन के देवता।

दिल में तो तेरे प्यार का,
बजता हैं मधुर राग,
आँखों मे तेरा रुप हैं,
सीने में तेरी याद,
मुझपें ये जाने तूने है,
क्या जादू कर दिया,
कोई हुआ ना होगा प्रभु,
तेरी शान का,
ऐ मेरे सतगुरु जी,
मेरे मन के देवता।

हरदम ही तेरे प्यार मे,
ये दिल लगा रहें,
बख्शिशें नजर दास पर,
कुछ इस तरह रहें,
मैं तेरा बना रहूँ,
तू हमेशा रहें मेरा,
कोई हुआ ना होगा प्रभु,
तेरी शान का,
ऐ मेरे सतगुरु जी,
मेरे मन के देवता।

बोलो जयकारा,
बोल मेरे श्री गुरुमहाराज जी की जय।
ऐ मेरे सतगुरु जी,
मेरे मन के देवता,
कोई हुआ ना होगा प्रभु,
तेरी शान का,
ऐ मेरे सतगुरु जी,
मेरे मन के देवता।

Aye Mere Satguru Ji Mere Maan Ke Devta | ए मेरे सतगुरु जी मेरे मन के देवता

गुरूमुखों ये भजन अगर पसन्द आया हो, तो इसे आगे शेयर करके हर एक गुरूमुख तक पहुंचाना आप सबकी सेवा है।जिससे श्री गुरू महाराज जी का हर एक प्रेमी उनके भजन सुनके  तथा उनके प्रेम की लहरों में झूमकर ज्यादा से ज्यादा भजन भक्ति की ओर अपनी सुरती लगाए।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post