साई मुझे दर्शन दो बाबा मुझे दर्शन दो

साई मुझे दर्शन दो बाबा मुझे दर्शन दो

मेरी जान निकल न जाए,
साईं मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरे सपने में आ जाए,
साईं मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो।
मेरी जान निकल न जाए।।

एक बार जो तुझको देखे, उसे ही चैन न आए,
बाबा साईं, तेरे दर्शन से हर कोई रब को पाए।
ज़माने के हर एक इंसान से नज़र जमाता हूँ,
न जाने कौन से इंसान से तेरा दीदार हो जाए।
साईं मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी जान निकल न जाए,
मेरी उम्र गुज़र न जाए,
साईं मुझे दर्शन दो।।

दर-दर भटकता मैं फिरा, ये लेकिन तू जान न पाया,
कहीं न पाई मंज़िलें, मक़सद क्या था, क्या पाया।
आख़िर तेरे करम ने पुकारा — "इधर तो आ",
हाज़िर हुआ इधर, तू देता रहा सदा।
जब तू न करेगा दया, तो फिर कौन करेगा?
साईं आएं तो चैन आ जाए।
साईं मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी जान निकल न जाए,
मेरी उम्र गुज़र न जाए,
साईं मुझे दर्शन दो।।

जब तू न करेगा कृपा, तो फिर कौन करेगा?
झोली तो तेरे सिवा और कौन भरेगा?
साईं, तेरे आने से मेरे जिस्म में जान आ जाए,
हम सबकी प्यास बुझा दे।
साईं मुझे दर्शन दो, बाबा मुझे दर्शन दो,
मेरी जान निकल न जाए,
मेरी उम्र गुज़र न जाए,
साईं मुझे दर्शन दो।।


Meri Jaan Nikal Na Jaye ,hamsar hayat nizami "साई मुझे दर्शन दो बाबा मुझे दर्शन दो,Sai Songs #Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
➤Song : Meri Jaan Nikal Na Jaye 
➤Singer : Hamsar Hayat nizami 
➤Video : JMD Studio
 
उस परम कृपालु और दयानिधि के दर्शन की लालसा भक्त के मन में ऐसी प्रबल होती है कि वह उनके बिना अधूरा और व्याकुल अनुभव करता है। उनकी एक झलक पाने की चाह में भक्त का हृदय तड़प उठता है, क्योंकि उनके दर्शन में ही वह परम चैन और ईश्वरीय सान्निध्य का अनुभव करता है। यह कृपालु स्वरूप ऐसा है कि वह भक्त की हर पुकार को सुनता है, और जब भक्त दर-दर भटककर थक जाता है, तब उनकी करुणा उसे अपने दरबार में बुला लेती है। उनकी कृपा का यह प्रभाव है कि वह हर इंसान के माध्यम से अपने भक्तों तक पहुँच जाता है, और उनकी एक नजर ही भक्त के जीवन को आलोकित कर देती है। यह दयालुता हमें सिखाती है कि सच्चे मन से की गई पुकार कभी निष्फल नहीं होती, और उनकी शरण में ही जीवन का सच्चा सुख और शांति मिलती है।

उनकी कृपा का आलम इतना विशाल है कि उनके बिना कोई और भक्त की झोली नहीं भर सकता। जब वह अपने भक्त पर दया बरसाता है, तो उसका जीवन नई ऊर्जा और आनंद से भर उठता है। उनकी कृपा की छांव में भक्त की सारी प्यास बुझ जाती है, और उसका मन उनके प्रेम में डूबकर हर दुख से मुक्त हो जाता है। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post