साई भाग्य विधाता उसकी महिमा अपरम्पार

साई भाग्य विधाता उसकी महिमा अपरम्पार

चल साईं के द्वार, चल साईं के द्वार,
साईं भाग्य विधाता, उसकी महिमा अपरंपार।
चल साईं के द्वार, चल साईं के द्वार,
साईं भाग्य विधाता, उसकी महिमा अपरंपार।
चल साईं के द्वार, चल साईं के द्वार,
साईं भाग्य विधाता, उसकी महिमा अपरंपार।।

नैना मेरे भर आए,
शिरडी कोई ले जाए,
कोई तो मेरा अरमान निकले,
साईं के दर्शन पाए,
चल आ, चल आ, चल आ,
मैं साथ तेरे, साईं कहते हैं,
ये तुझसे बार-बार।
चल साईं के द्वार, चल साईं के द्वार,
साईं भाग्य विधाता, उसकी महिमा अपरंपार।।

जय साईं जय बोलो जय साईं,
जय साईं जय बोलो जय साईं,
दर्द सहा नहीं जाए,
साईं गले से लगाए,
साईं की मैं हूँ पुजारन,
दिल मेरा भर आए,
साईं की ऐसी लगन लगी है,
मन करे हाय-हाय,
चल आ, चल आ, चल आ,
मैं साथ तेरे, साईं कहते हैं,
ये तुझसे बार-बार।
चल साईं के द्वार, चल साईं के द्वार,
साईं भाग्य विधाता, उसकी महिमा अपरंपार।।

जो गुज़री है मुझ पे,
साईं तुझे सब पता है,
साईं से नैन लड़ेंगे,
दर्द का तू ही आसरा है,
जिसने दिल से तुझको पुकारा,
साईं ने दिया है सहारा,
चल आ, चल आ, चल आ,
मैं साथ तेरे, साईं कहते हैं,
ये तुझसे बार-बार।
चल साईं के द्वार, चल साईं के द्वार,
साईं भाग्य विधाता, उसकी महिमा अपरंपार।।

जय साईं जय बोलो जय साईं,
जय साईं जय बोलो जय साईं,
साईं मेरा है मुकद्दर,
कहता है सूफी हमसर,
साईं ने इतना दिया है,
यात्रा को किया है समंदर,
साईं जैसा कोई नहीं है,
दुनिया में ऐसा रहबर,
चल आ, चल आ, चल आ,
मैं साथ तेरे, साईं कहते हैं,
ये तुझसे बार-बार।
चल साईं के द्वार, चल साईं के द्वार,
साईं भाग्य विधाता, उसकी महिमा अपरंपार।।


चल साई के द्वार || Hamsar Hayat Nizami || Chal Sai Ke Dwar | New Sai Bhajan | Sai Baba Songs #Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
➤Song : Chal Sai Ke Dwar
➤Singer : Hamsar Hayat nizami 
➤Album : Sai Bhagyavidhata
➤Video : JMD Studio
 
उस परम कृपालु और भाग्य विधाता की महिमा इतनी अपार है कि उनका दरबार हर भक्त के लिए सुख, शांति और कल्याण का स्रोत बन जाता है। उनके दर्शन की लालसा भक्त के मन में ऐसी प्रबल लौ जगाती है कि वह बार-बार उनकी शरण में जाने को व्याकुल हो उठता है। यह दयालु स्वरूप अपने भक्तों के हर दर्द को समझता है और उनकी पुकार सुनकर उन्हें अपने प्रेममयी आलिंगन में ले लेता है। 

उस दयालु स्वरूप की महानता ऐसी है कि वह भक्तों के जीवन को अपने प्रेम और करुणा से संवार देता है। चाहे कितना भी दुख हो, चाहे मन कितना ही व्यथित हो, उनकी एक झलक और उनका नाम ही सारे दर्द को हर लेता है। वह अपने भक्तों का हर कष्ट जानता है और उनकी पुकार सुनकर तुरंत सहारा देता है। उनकी यह उदारता और प्रेममयी प्रकृति भक्तों को यह विश्वास दिलाती है कि वह सदा उनके साथ है, हर पल उनकी रक्षा करने और उनके भाग्य को उज्ज्वल करने के लिए तत्पर है। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post