लाल तेरे तो मैं लाल मंगदी

लाल तेरे तो मैं लाल मंगदी


हे लाल, तेरे तों मैं लाल मंगदी,
दयाल, तेरे तों मैं लाल मंगदी।
मेरे सुत्ते भाग जगा दे,
खुशियाँ वाली घड़ी दिखा दे,
मेरी झोली खैरां पा दे —
लाल, तेरे तों मैं लाल मंगदी।

दाता दी कोई कमी नहीं,
तूं सब तों वड्डा दानी।
जग ते मेरे बाद रह जावे,
कोई मेरी निशानी।
तेरे कोल इक ही दात मंगदी,
औ कोई चीज़ नहीं इस तों चंगी,
तेरे घर कदे न तंगी —
लाल, तेरे तों मैं लाल मंगदी।

माँ पुत्तरां बाद न सजे,
वीरा भजन न बहना।
जग दे सारे शृंगार ने झूठे,
इहों सच्चा गहना।
देवी पोली मैं भी न्हावां,
तेरे कोल झोली फल पावां,
श्रद्धा नाल बैठ के खावां —
लाल, तेरे तों मैं लाल मंगदी।


Lal Tere To Main Lal Mangdi | Bawa Lal Ji | Best Devotional video | Bhajan | Hindi Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post