हरि नाम भजो सारे जग का है एक सहारा
हरि नाम भजो सारे जग का है एक सहारा
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो,
सारे जग का है एक सहारा,
तुमको तारेगा तारणहारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
जिससे जिसमें जगत रचा है,
चहुंओर हरिहर स्वयं बसा है,
जिससे जिसमें जगत रचा है,
चहुंओर हरिहर स्वयं बसा है,
इस ज्योति से जग उजियारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
धार ले धर्म का पथ रे पथिकजन,
सत्संगत से संवरेगा मन,
धार ले धर्म का पथ रे पथिकजन,
सत्संगत से संवरेगा मन,
मिट जाएगा सब अंधियारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
हरि के सिवा यहां कोई नहीं है,
सब है भ्रम सत्य एक यही है,
हरि के सिवा यहां कोई नहीं है,
सब है भ्रम सत्य एक यही है,
विष्णु गाए भजन हरि प्यारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
सारे जग का है एक सहारा,
तुमको तारेगा तारणहारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
हरि नाम भजो,
सारे जग का है एक सहारा,
तुमको तारेगा तारणहारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
जिससे जिसमें जगत रचा है,
चहुंओर हरिहर स्वयं बसा है,
जिससे जिसमें जगत रचा है,
चहुंओर हरिहर स्वयं बसा है,
इस ज्योति से जग उजियारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
धार ले धर्म का पथ रे पथिकजन,
सत्संगत से संवरेगा मन,
धार ले धर्म का पथ रे पथिकजन,
सत्संगत से संवरेगा मन,
मिट जाएगा सब अंधियारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
हरि के सिवा यहां कोई नहीं है,
सब है भ्रम सत्य एक यही है,
हरि के सिवा यहां कोई नहीं है,
सब है भ्रम सत्य एक यही है,
विष्णु गाए भजन हरि प्यारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
सारे जग का है एक सहारा,
तुमको तारेगा तारणहारा,
हरि नाम भजो,
हरि नाम भजो।
भगवान के नाम का सुमिरन हमें आनंदित करता है। पूरे संसार में केवल भगवान ही हमारा सच्चा सहारा हैं और वही हमें पार लगाते हैं। भगवान हर जगह विद्यमान हैं, और उनका प्रकाश पूरे जगत को रोशन करता है। सच्चे धर्म के मार्ग पर चलने और सत्संगत में रहने से मन शुद्ध होता है और अज्ञानता का अंधकार मिट जाता है। इस संसार में सब कुछ नश्वर है, केवल भगवान का नाम ही सत्य और अमर है।
हरि नाम भजो Hari Naam Bhajo | Shri Vishnu Raja | Devotional Song | Latest Nirgun Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
