सतगुरू दा जन्मदिन आया भजन
सतगुरू दा जन्मदिन आया भजन
बधाईयाँ जी बधाईयाँ जी,
सतगुरू दा जन्मदिन आया,
अज्ज रोम रोम हर्षाया,
सानू गुरु जी ने चरणी लाया जी,
बधाईयाँ जी...
धन धन हो गई धरती,
जिस ठां लित्ता जनम सरकार ने,
धन धन हो गई डुगरी,
जिस ठां लित्ता जनम सरकार ने,
फुल्ला वरगी महक फैल गई,
महक पेया संसार वे,
हर पासे नूर समाया,
जपो ॐ नमो शिवाय,
सानू गुरु जी ने चरणी लाया जी,
बधाईयाँ जी...
ना कोई छोटा ए ना कोई वड्डा,
सारे इक्को बराबर,
रल मिल सारे खुशी मनावो,
एहो केया मेरे गुरुवर,
वड्डा मंदिर वी बनवाया,
सानू चिन्ता मुक्त कराया,
सानू गुरु जी ने चरणी लाया जी,
बधाईयाँ जी...
सतगुरू दा जन्मदिन आया,
अज्ज रोम रोम हर्षाया,
सानू गुरु जी ने चरणी लाया जी,
बधाईयाँ जी...
सतगुरू दा जन्मदिन आया,
अज्ज रोम रोम हर्षाया,
सानू गुरु जी ने चरणी लाया जी,
बधाईयाँ जी...
धन धन हो गई धरती,
जिस ठां लित्ता जनम सरकार ने,
धन धन हो गई डुगरी,
जिस ठां लित्ता जनम सरकार ने,
फुल्ला वरगी महक फैल गई,
महक पेया संसार वे,
हर पासे नूर समाया,
जपो ॐ नमो शिवाय,
सानू गुरु जी ने चरणी लाया जी,
बधाईयाँ जी...
ना कोई छोटा ए ना कोई वड्डा,
सारे इक्को बराबर,
रल मिल सारे खुशी मनावो,
एहो केया मेरे गुरुवर,
वड्डा मंदिर वी बनवाया,
सानू चिन्ता मुक्त कराया,
सानू गुरु जी ने चरणी लाया जी,
बधाईयाँ जी...
सतगुरू दा जन्मदिन आया,
अज्ज रोम रोम हर्षाया,
सानू गुरु जी ने चरणी लाया जी,
बधाईयाँ जी...
Satguru Da Janamdin Aaya | Guru ji Birthday Special | Vadhaiyan Ji | Shyamsaajan | 4K VIDEO
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सतगुरु के जन्मदिन पर हर ओर खुशी की बधाइयाँ गूँजती हैं, और रोम-रोम आनंद से हर्षित हो उठता है। उनकी कृपा से उनके चरणों में स्थान मिला है। जिस धरती पर सतगुरु ने जन्म लिया, वह धन्य हो गई; डुगरी की धरती पवित्र हो गई, जहाँ उनका अवतार हुआ। उनकी महिमा की महक फूलों-सी सारे संसार में फैल गई, और हर तरफ उनका नूर समा गया। ॐ नमो शिवाय का जाप गूँजता है। सतगुरु के लिए कोई छोटा-बड़ा नहीं, सब बराबर हैं। सब मिलकर उनके जन्मदिन की खुशी मनाते हैं। उन्होंने विशाल मंदिर बनवाया और चिंताओं से मुक्ति दिलाई। यह भजन सतगुरु के जन्मदिन की खुशी, उनकी कृपा से मिलने वाली आध्यात्मिक उन्नति, और सबके प्रति उनके समान प्रेम की भावना को व्यक्त करता है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
