मेरा तार हरी से जोड़े ऐसा कोई संत मिले

मेरा तार हरी से जोड़े ऐसा कोई संत मिले


मेरा तार हरि से जोड़े,
ऐसा कोई संत मिले......

टूटा तार हुआ अँधियारा,
हरि दिखे ना हरि के द्वारा,
मेरा बिछड़ा मीत मिला दे,
ऐसा कोई संत मिले,
मेरा तार हरि से जोड़े,
ऐसा कोई संत मिले......

जोड़े तार करे उजियारा,
अंतर में ना रहे अँधियारा,
मेरा आत्म रूप दिखा दे,
ऐसा कोई संत मिले,
मेरा तार हरि से जोड़े,
ऐसा कोई संत मिले......

जब मैं अटकूँ जब मैं भटकूँ,
हरि के मिलन को जब मैं तड़पूँ,
मेरी बाँह पकड़ के मिला दे,
ऐसा कोई संत मिले,
मेरा तार हरि से जोड़े,
ऐसा कोई संत मिले......

हँसा हँस कर जाए हमारा,
माया जाल ना फँसे बिचारा,
मेरे हंस को मोती चुगाए,
ऐसा कोई संत मिले,
मेरा तार हरि से जोड़े,
ऐसा कोई संत मिले......

निज में निज का बोध करा दे,
हरे पाप हरिहर से मिला दे,
मेरी सीधी बात करा दे,
ऐसा कोई संत मिले,
मेरा तार हरि से जोड़े,
ऐसा कोई संत मिले.......


Mera taar Hari se :Bhajans Sant Digvijayramji Chittorhagarh Chaturmas Indore/ Ramsnehi Sampraday/

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
ऐसे संत की खोज की जाती है जो हृदय को हरि से जोड़े। टूटे तार से जीवन में अंधेरा छा गया है, और हरि का द्वार दिखाई नहीं देता। संत से बिछड़े मीत को मिलाने की प्रार्थना की जाती है। वह संत तार जोड़कर मन का अंधेरा दूर करे और आत्मा का सच्चा स्वरूप दिखाए। जब रास्ते में अटकन हो, भटकन हो, या हरि के मिलन की तड़प सताए, तब वह संत बाह पकड़कर हरि से मिला दे। वह संत हंसे हुए आत्मा को माया के जाल से बचाए और उसे सत्य के मोती चुगा दे। निज स्वरूप का बोध कराकर, पापों को हरकर हरिहर से मिलन कराए, और सच्चाई का सीधा मार्ग दिखाए। यह भजन ऐसे संत की तलाश, उनकी कृपा से हरि के साथ मिलन, और आत्मा को माया से मुक्त कर सत्य तक ले जाने की भावना को व्यक्त करता है।
 
आपका भजन अब पूरी तरह शुद्ध और सुंदर है। यदि आप चाहें तो इसे और भी प्रभावशाली बनाने के लिए थोड़े से छोटे-छोटे सुझाव दे सकता हूँ, जैसे थोड़ी छंदबद्धता या विराम चिह्नों की और व्यवस्था। पर मूल रूप से यह रूप पहले से ही बहुत सुचारू और प्रवाहपूर्ण है। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post