आऊंगा मैं सदा द्वार पे तेरे चरणो में बैठ के

आऊंगा मैं सदा द्वार पे तेरे चरणो में बैठ के


आऊंगा मैं सदा द्वार पे तेरे
आऊंगा मैं सदा द्वार पे तेरे,
चरणों में बैठ के, श्याम सवेरे।
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा।

पूजा भी तू, ध्यान भी तू,
तू ही गुरु, ध्यान भी तू।
बावा लाल, हे दयाल अब तो बार बार,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा।

तू विश्वास आस भी तू,
जीवन तू, सांस भी तू।
बावा लाल, हे दयाल अब तो बार बार,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा।

देव भी तू, धरम भी तू,
सुख देवता, करम भी तू।
बावा लाल, हे दयाल अब तो बार बार,
तेरा नाम मैं जपूंगा, तेरा नाम मैं जपूंगा।


Jai Jai Shri Bawa Lal Dayal Ji Ki - Tera Naam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post