कर दो साईं हम पर रहमो-करम
कर दो साईं हम पर रहमो-करम
कर दो साईं हम पर रहमो-करम,
तेरा नाम भूले ना,
तेरा नाम भूले ना,
जन्मों जनम।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम।।
शिरडी में है बाबा, धाम तुम्हारा,
लगता है हमको स्वर्ग से प्यारा।
शिरडी में आएंगे हम,
शिरडी में आएंगे हम,
जब तक है दम।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम।।
सबका है मालिक, साईं बाबा हमारा,
साईं नाम से ही चलता मेरा गुजारा।
जीवन में खुशियाँ आईं,
जीवन में खुशियाँ आईं,
मिटे सारे ग़म।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम।।
कैसे करूँ मैं बाबा तेरा शुक्राना,
दिलबर दिया जो तूने ये नज़राना।
वैष्णवी को प्यार तुम्हारा,
वैष्णवी को प्यार तुम्हारा,
मिले हर दम।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम,
तेरा नाम भूले ना,
तेरा नाम भूले ना,
जन्मों जनम।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम।।
तेरा नाम भूले ना,
तेरा नाम भूले ना,
जन्मों जनम।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम।।
शिरडी में है बाबा, धाम तुम्हारा,
लगता है हमको स्वर्ग से प्यारा।
शिरडी में आएंगे हम,
शिरडी में आएंगे हम,
जब तक है दम।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम।।
सबका है मालिक, साईं बाबा हमारा,
साईं नाम से ही चलता मेरा गुजारा।
जीवन में खुशियाँ आईं,
जीवन में खुशियाँ आईं,
मिटे सारे ग़म।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम।।
कैसे करूँ मैं बाबा तेरा शुक्राना,
दिलबर दिया जो तूने ये नज़राना।
वैष्णवी को प्यार तुम्हारा,
वैष्णवी को प्यार तुम्हारा,
मिले हर दम।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम,
तेरा नाम भूले ना,
तेरा नाम भूले ना,
जन्मों जनम।
कर दो साईं हम पर रहमो-करम।।
करदो सांई हमपे रहमो करम # kardo sai hampe rahmo karam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
गायिका - वैष्णवी रॉय
लेखक - दिलीप सिंह सिसोदिया " दिलबर "
म्यूजिक - ओरिजनल
रिकॉर्डिंग - हर्षित स्टूडियो
लेखक - दिलीप सिंह सिसोदिया " दिलबर "
म्यूजिक - ओरिजनल
रिकॉर्डिंग - हर्षित स्टूडियो
भक्त का हृदय जब उस साईं की कृपा और रहमत की याचना करता है, तब वह एक ऐसी गहन भक्ति और समर्पण से भर उठता है, जो उसे जन्म-जन्मांतर तक उस साईं के नाम को न भूलने की प्रेरणा देता है। यह याचना केवल सांसारिक सुखों की नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक पुकार है, जो उस साईं के प्रेम और करुणा में डूबने की तड़प को व्यक्त करती है। शिरडी का वह पवित्र धाम, जो स्वर्ग से भी प्यारा लगता है, भक्त के लिए वह तीर्थ है, जहाँ वह हर दम, हर साँस के साथ पहुँचने की कामना करता है। यह विश्वास कि साईं का नाम ही उसके जीवन का आधार और गुजारे का सहारा है, भक्त के मन को सुख और शांति से भर देता है।
उस साईं की कृपा इतनी अपार है कि वह हर गम को मिटाकर भक्त के जीवन में खुशियाँ बिखेरता है। भक्त का मन कृतज्ञता से भर उठता है, यह सोचकर कि उसने जो कुछ भी पाया—चाहे वह प्रेम हो, सुख हो, या जीवन का नजराना—सब कुछ उसी साईं की देन है। वह इस एहसास में डूब जाता है कि उसका ‘दिलबर’ और ‘वैष्णवी’ को मिला प्यार भी उसी साईं की कृपा का फल है। यह भक्ति का वह मार्ग है, जहाँ भक्त अपने तन-मन को उस साईं के चरणों में अर्पित कर देता है, यह प्रार्थना करते हुए कि उसकी रहमत सदा उस पर बनी रहे और उसका नाम हर जन्म में उसके हृदय में बस्ता रहे, ताकि उसका जीवन सदा उस अनंत प्रेम और कृपा के रंग में रंगा रहे।
उस साईं की कृपा इतनी अपार है कि वह हर गम को मिटाकर भक्त के जीवन में खुशियाँ बिखेरता है। भक्त का मन कृतज्ञता से भर उठता है, यह सोचकर कि उसने जो कुछ भी पाया—चाहे वह प्रेम हो, सुख हो, या जीवन का नजराना—सब कुछ उसी साईं की देन है। वह इस एहसास में डूब जाता है कि उसका ‘दिलबर’ और ‘वैष्णवी’ को मिला प्यार भी उसी साईं की कृपा का फल है। यह भक्ति का वह मार्ग है, जहाँ भक्त अपने तन-मन को उस साईं के चरणों में अर्पित कर देता है, यह प्रार्थना करते हुए कि उसकी रहमत सदा उस पर बनी रहे और उसका नाम हर जन्म में उसके हृदय में बस्ता रहे, ताकि उसका जीवन सदा उस अनंत प्रेम और कृपा के रंग में रंगा रहे।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
