चरणों में तेरे मिला जो ठिकाना भजन
चरणों में तेरे मिला जो ठिकाना भजन
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
मैंने जो चाहा,
जीवन में पाया,
संग मेरे रहता,
सांवरे का साया,
शिकवा किसी से है ना,
कोई गिला है,
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
मंज़िल का मेरे,
पता कुछ नहीं था,
अंधेरों में यूं ही,
भटका किया था,
तेरे प्यार का दिल में,
दीपक जला है,
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
नींदों में अब तू,
सपनों में तू है,
सांसों की लय में,
धड़कन में तू है,
तेरी बंदगी का ऐसा,
जादू चला है,
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
इतना किया है तू,
इतना भी कर दे,
सेवा का मुझको,
मेरे श्याम वर दे,
मन का ये मोती ‘हर्ष’,
तुम ही से खिला है,
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
मैंने जो चाहा,
जीवन में पाया,
संग मेरे रहता,
सांवरे का साया,
शिकवा किसी से है ना,
कोई गिला है,
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
मंज़िल का मेरे,
पता कुछ नहीं था,
अंधेरों में यूं ही,
भटका किया था,
तेरे प्यार का दिल में,
दीपक जला है,
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
नींदों में अब तू,
सपनों में तू है,
सांसों की लय में,
धड़कन में तू है,
तेरी बंदगी का ऐसा,
जादू चला है,
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
इतना किया है तू,
इतना भी कर दे,
सेवा का मुझको,
मेरे श्याम वर दे,
मन का ये मोती ‘हर्ष’,
तुम ही से खिला है,
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
चरणों में तेरे,
मिला जो ठिकाना,
प्यासी को मानो कोई,
सावन मिला है,
चरणों में तेरे।।
Charno Mein Tere Mila Jo Thikana l Shyam Bhajan New 2022 l Kishan Kumar l Shree Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
