मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर अब ना कोइ बहाना
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर अब ना कोइ बहाना
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा,
हारकर तेरे दर पे हूं आया,
तुमको काम बनाना पड़ेगा,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
है कठिन ये सफर ज़िंदगी का,
तेरी रहमत से होगा गुज़ारा,
तेरी कृपा से सब होता आया,
तेरी कृपा से होता रहेगा,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
मेरे कष्टों से तुम हो मुखातिब,
मेरी पीड़ा को फिर क्यों ना हरते,
इतना भी ना सोचो मुरारी,
दास तेरा कहीं गिर पड़े ना,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
हारे के हो साथी कहाते,
हारा हूं, तुम क्यों ना निभाते,
तेरी नज़रों का खेल है मोहन,
जिसपे डालोगे, गिर के उठेगा,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा,
हारकर तेरे दर पे हूं आया,
तुमको काम बनाना पड़ेगा,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
अब ना कोई बहाना चलेगा,
हारकर तेरे दर पे हूं आया,
तुमको काम बनाना पड़ेगा,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
है कठिन ये सफर ज़िंदगी का,
तेरी रहमत से होगा गुज़ारा,
तेरी कृपा से सब होता आया,
तेरी कृपा से होता रहेगा,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
मेरे कष्टों से तुम हो मुखातिब,
मेरी पीड़ा को फिर क्यों ना हरते,
इतना भी ना सोचो मुरारी,
दास तेरा कहीं गिर पड़े ना,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
हारे के हो साथी कहाते,
हारा हूं, तुम क्यों ना निभाते,
तेरी नज़रों का खेल है मोहन,
जिसपे डालोगे, गिर के उठेगा,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा,
हारकर तेरे दर पे हूं आया,
तुमको काम बनाना पड़ेगा,
मेरी अर्जी सुनो श्याम सुंदर,
अब ना कोई बहाना चलेगा।।
Aarzi || अर्ज़ी || Azhar Ali khatudham || latest Khatu Shyam Bhajan 2024 || Azhar Ali New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
