तेरी रक्षा करेंगे श्री राम हे मन तुम धीर धरो

तेरी रक्षा करेंगे श्री राम हे मन तुम धीर धरो

(मुखड़ा)
तेरी रक्षा करेंगे श्रीराम,
हे मन, तुम धीर धरो।
प्रभु चरणों में ले लो विश्राम,
प्रभु चरणों में ले लो विश्राम,
हे मन, तुम धीर धरो।।

(अंतरा)
चिंता छोड़ के चिंतन कर ले,
राम का नाम हृदय में धर ले।
मिल जाएगा,
मिल जाएगा,
मिल जाएगा तुझे आराम,
हे मन, तुम धीर धरो।।

(अंतरा)
जब तक सांस है, आस लगी है,
धन वैभव की प्यास जगी है।
सच्चा वैभव है,
सच्चा वैभव है,
सच्चा वैभव है राम का नाम,
हे मन, तुम धीर धरो।।

(अंतरा)
तूने सदा मन अपनी ही मानी,
छोड़ दे अब सारी नादानी।
राम को सौंप,
राम को सौंप,
राम को सौंप अपनी लगाम,
हे मन, तुम धीर धरो।।

(पुनरावृति)
तेरी रक्षा करेंगे श्रीराम,
हे मन, तुम धीर धरो।
प्रभु चरणों में ले लो विश्राम,
प्रभु चरणों में ले लो विश्राम,
हे मन, तुम धीर धरो।।


तेरी रक्षा करेंगे श्री राम | Teri Raksha Karenge Shri Ram | Sri Ram Bhajan | New Ram Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
✩ Title - Teri Raksha Karenge Shri Ram
✩ Singer - Shailendra Bharti
✩ Lyrics - Pratibha Prakhar
✩ Music - Manojj Negi
✩ Studio - Trio Digital Recording Studio
 
श्री राम की भक्ति वह अटूट आश्रय है, जो मनुष्य के मन को सारे भय और चिंताओं से मुक्त करता है। उनका नाम एक ऐसा मंत्र है, जो हृदय में धर लेने से आत्मा को शांति और स्थिरता प्राप्त होती है। संसार की माया और चिंताओं में भटकने वाला मन जब प्रभु के चरणों में विश्राम पाता है, तो उसे सच्चा सुख और सुकून मिलता है। राम का चिंतन करना ही वह मार्ग है, जो जीवन के हर दुख को मिटा देता है और मन को धैर्य के साथ सही दिशा प्रदान करता है। यह भक्ति का वह भाव है, जो भक्त को प्रभु की कृपा के आलिंगन में ले जाता है, जहां हर आशंका समाप्त हो जाती है।

संसार के धन-वैभव की प्यास क्षणिक है, पर श्री राम का नाम वह सच्चा खजाना है, जो कभी नष्ट नहीं होता। जो मन अपनी इच्छाओं के पीछे भागता है, उसे प्रभु के प्रति समर्पण में ही सच्ची मुक्ति मिलती है। जब भक्त अपनी बुद्धि और इच्छाओं की लगाम राम के हाथों में सौंप देता है, तो उसका जीवन उनकी कृपा से संवर जाता है। यह समर्पण ही वह शक्ति है, जो मन को स्थिर करता है और उसे सांसारिक मोह से ऊपर उठाकर प्रभु के चरणों में ले जाता है, जहां सच्ची शांति और आनंद का अनुभव होता है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post