तेरी जगमग ज्योत जगाई भजन

तेरी जगमग ज्योत जगाई है मां तेरे जगराते में

तेरी जगमग ज्योत जगाई है,
माँ, तेरे जगराते में,
माँ, तेरे जगराते में।।

ज्योति का तेरा नूर निराला,
ज्योति रूप में पूजती ज्वाला,
तेरा ज्वाला रूप में दर्शन पाने,
आए तेरे जगराते में।।

भक्तों ने तेरी महिमा गाई,
मैया, दरस दिखाने आई,
भक्तों के सारे कष्ट मिटाए,
माँ, तेरे जगराते में।।

'लाडली' भी तेरी भेंटे गाए,
दर पे तुझे सुनाने आए,
तूने ऊँची शान बनाई,
मेरी माँ, तेरे जगराते में।।

तेरी जगमग ज्योत जगाई है,
माँ, तेरे जगराते में,
माँ, तेरे जगराते में।।


माँ तेरे जगराते में Maa Tere Jagrate Mein ,Maa Song ,Mata Rani Ke Bhajan : Maa ,Jai Maa Vaishno Devi
Next Post Previous Post