प्रेमी बना दिया है पागल बना दिया है
प्रेमी बना दिया है पागल बना दिया है
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है,
रहमत ने तेरी बाबा,
रहमत ने तेरी बाबा,
मुझको सजा दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
लगता है जैसे तुझसे,
गहरा है मेरा नाता,
देखूं जिधर, उधर भी
तू ही नज़र है आता,
पत्थर को तूने बाबा,
पत्थर को तूने बाबा,
हीरा बना दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
प्राणों से प्यारे हो तुम,
सबको बता रही हूं,
चरणों की धूल, बाबा,
माथे लगा रही हूं,
मालिक है तू जहां का,
मालिक है तू जहां का,
डंका बजा दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
सरकार है निराली,
दरबार इसका आली,
घनघोर काली रातें,
पल में बने दिवाली,
कहती है राखी वो ही,
कहती है राखी वो ही,
जो तूने बता दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है,
रहमत ने तेरी बाबा,
रहमत ने तेरी बाबा,
मुझको सजा दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
पागल बना दिया है,
रहमत ने तेरी बाबा,
रहमत ने तेरी बाबा,
मुझको सजा दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
लगता है जैसे तुझसे,
गहरा है मेरा नाता,
देखूं जिधर, उधर भी
तू ही नज़र है आता,
पत्थर को तूने बाबा,
पत्थर को तूने बाबा,
हीरा बना दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
प्राणों से प्यारे हो तुम,
सबको बता रही हूं,
चरणों की धूल, बाबा,
माथे लगा रही हूं,
मालिक है तू जहां का,
मालिक है तू जहां का,
डंका बजा दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
सरकार है निराली,
दरबार इसका आली,
घनघोर काली रातें,
पल में बने दिवाली,
कहती है राखी वो ही,
कहती है राखी वो ही,
जो तूने बता दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है,
रहमत ने तेरी बाबा,
रहमत ने तेरी बाबा,
मुझको सजा दिया है,
प्रेमी बना दिया है,
पागल बना दिया है।।
Premi Bana Diya Hai || Niti Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
