मेरे गिरधर मेरे मोहन मुझे तेरा सहारा है
मेरे गिरधर मेरे मोहन मुझे तेरा सहारा है
मेरे गिरधर, मेरे मोहन,
मुझे तेरा सहारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
तेरी ही याद में मोहन,
ये पल-पल आंख रोई है,
ना दिन को चैन मिलता है,
ना एक भी पल ये सोई है,
दिखा दे अब दरस हमको,
ये दिल देता दुहाई है,
तू दानी है, दयालु है,
यही हमने पुकारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
पड़ी मझधार में नैया,
के सूझे ना किनारा है,
भंवर में फंस गई नैया,
के भटके बेसहारा है,
तू ही पतवार है मेरी,
तू ही मेरा किनारा है,
तू ही साहिल, तू ही माझी,
तू ही मेरा किनारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
वक्त की गर्त ने हमको,
दबाया ही दबाया है,
मेरे उजड़े से गुलशन को,
श्याम तूने सजाया है,
लगा ले अब चरण हमको,
कि दुनिया ने सताया है,
कहे सुरजीत बेदी ये,
कि बाबा श्याम हमारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
मेरे गिरधर, मेरे मोहन,
मुझे तेरा सहारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
मुझे तेरा सहारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
तेरी ही याद में मोहन,
ये पल-पल आंख रोई है,
ना दिन को चैन मिलता है,
ना एक भी पल ये सोई है,
दिखा दे अब दरस हमको,
ये दिल देता दुहाई है,
तू दानी है, दयालु है,
यही हमने पुकारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
पड़ी मझधार में नैया,
के सूझे ना किनारा है,
भंवर में फंस गई नैया,
के भटके बेसहारा है,
तू ही पतवार है मेरी,
तू ही मेरा किनारा है,
तू ही साहिल, तू ही माझी,
तू ही मेरा किनारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
वक्त की गर्त ने हमको,
दबाया ही दबाया है,
मेरे उजड़े से गुलशन को,
श्याम तूने सजाया है,
लगा ले अब चरण हमको,
कि दुनिया ने सताया है,
कहे सुरजीत बेदी ये,
कि बाबा श्याम हमारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
मेरे गिरधर, मेरे मोहन,
मुझे तेरा सहारा है,
तू हारे का सहारा है,
गरीबों का सहारा है।।
2019 New Shyam Bhajan Mere Girdhar Mere Mohan !! By.Surjeet Bedi Shiv Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
