अखड हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब

अखड हिंदी मीनिंग अर्थ मतलब Akhad Hindi Meaning Rajasthani Word Meaning

अखड/पड़त, पडेत्या (Akhad) : ऐसा खेत जिसे अडावा छोड़ दिया गया है। अडावा से आशय खेत में जुताई नहीं करना और पशुओं के चारे के लिए घास को स्वतः ही उगने देना होता है। अक्सर खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए खेत को चौमासे की फसल में खाली छोड़ दिया जाता है जिसे अखड़, पडत, पड़ेत्या आदि कहते हैं।
इस खेत को ही शेखावाटी में अड़ावा/अड़ाई कहते हैं। यदि पूरे खेत को खाली छोड़ दिया जाता है तो यह "अड़ावा" कहलाता है और खेत के कुछ हिस्से को खाली छोड़ने पर इसे अड़ाई कहते है।
बरसात/चौमासे में खाली पड़े खेत में घास फूंस स्वतः ही उग जाती है जिसे पालतू पशुओं को चराने के काम में लिया जाता है। 
  • जिस खेत की जुताई/बुआई ना की गई है, अड़ावा आदि को अखड/पड़त, पडेत्या कहते हैं।
  • अखड/पड़त, पडेत्या (Akhad) follow land : Fallow land is land that is generally used for farming but is left without crops for a season to allow the soil to restore its fertility, thus Fallow is the term referring to a land which has been ploughed and tilled but left unseeded during growing season.
  • Akhad/Padat/Padetya Means fallow land.
 
अखड नाम का अर्थ "जिस खेत की जुताई/बुआई ना की गई है, अड़ावा" होता है। शाब्दिक रूप से अर्थ में भिन्नता आ सकती है.
+

एक टिप्पणी भेजें