शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी

शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी


शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी,
ओ मैया आएगी, कष्ट मिटाएगी।

अष्टभुजी माँ शेरावाली,
करती है सबकी रखवाली,
करती है सबकी रखवाली,
तड़प नहीं बच्चों की माँ सह पाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।

दयावान बड़ी भोली भाली,
भरती सबकी झोली खाली,
भरती सबकी झोली खाली,
देर नहीं माँ पल में प्यार लाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।

और नहीं कोई दूजी आशा,
मैं तो माँ के दर्श की प्यासा,
मैं तो माँ के दर्श की प्यासा,
मुझको है विश्वास माँ दर्श दिखाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।

ऋषि मुनि योगी सन्यासी,
कहते माँ घट-घट की वासी,
कहते माँ घट-घट की वासी,
सुरेन्द्र सिंह तेरा माँ ही साथ निभाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।

शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी,
ओ मैया आएगी, कष्ट मिटाएगी।


शेर की सवारी कर आना मेरी अंबे भवानी(With Lyrics)| Ambe Mata Bhakti Geet | Sherawali Ka Bhakti Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post