बांह पकड़ ले श्याम मैं हार के आया हूँ
बांह पकड़ ले श्याम मैं हार के आया हूँ
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं,
गले लगा ले श्याम,
जग का ठुकराया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
तेरा वचन है मेरे कन्हैया,
तेरा ही ये करार है,
देगा तू हरदम साथ उसी का,
जिसकी दिख रही हार है,
साथ निभा दे मेरा,
उम्मीदें लाया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
पग-पग मैंने धोखे हैं खाए,
इस बेदर्द ज़माने से,
शिकवा नहीं है मुझको कोई,
बाबा किसी बेगाने से,
गिला है मेरे दिल को,
अपनों का सताया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
तेरे दर पर आकर भी जो,
आस मेरे दिल की टूटी,
फिर तो यही मैं समझूंगा तेरी,
दया की बातें हैं झूठी,
झूठे हैं तेरे किस्से,
और मैं भरमाया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
दुखियारों के, लाचारों के,
दुख से बेख़बर ना रहना,
बागड़ा विनती करता है तुझसे,
सुन ले ज़रा मेरा कहना,
दे दे ज़रा सी खुशियां,
अब तक दुख पाया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं,
गले लगा ले श्याम,
जग का ठुकराया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
मैं हार के आया हूं,
गले लगा ले श्याम,
जग का ठुकराया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
तेरा वचन है मेरे कन्हैया,
तेरा ही ये करार है,
देगा तू हरदम साथ उसी का,
जिसकी दिख रही हार है,
साथ निभा दे मेरा,
उम्मीदें लाया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
पग-पग मैंने धोखे हैं खाए,
इस बेदर्द ज़माने से,
शिकवा नहीं है मुझको कोई,
बाबा किसी बेगाने से,
गिला है मेरे दिल को,
अपनों का सताया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
तेरे दर पर आकर भी जो,
आस मेरे दिल की टूटी,
फिर तो यही मैं समझूंगा तेरी,
दया की बातें हैं झूठी,
झूठे हैं तेरे किस्से,
और मैं भरमाया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
दुखियारों के, लाचारों के,
दुख से बेख़बर ना रहना,
बागड़ा विनती करता है तुझसे,
सुन ले ज़रा मेरा कहना,
दे दे ज़रा सी खुशियां,
अब तक दुख पाया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं,
गले लगा ले श्याम,
जग का ठुकराया हूं,
बांह पकड़ ले श्याम,
मैं हार के आया हूं।।
Jag Ne Thukraya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
