कैसे मुझको छोड़ा, तुमसे ये दीवाना है, सांवरे रखले मुझे सांवरे, साँवरे रख ले मुझे सांवरे।।
है जबसे जनम लिया, तुझको अपनाया है, तुझसे मिलने खातिर, पल पल यह बिताया है आएगा तू इक दिन, मेरे दिल ने माना है, नहीं हमसे से रूठना,
कह रहा दीवाना है, सांवरे रखले मुझे सांवरे, सांवरे रखले मुझे सांवरे।।
माना मैं पापी हूँ, माना मैं अधर्मी हूँ, तेरी माया का बाबा, मैं भी एक कर्मी हूँ, जो भेजा कलयुग में, वो साथ निभाना है, नहीं हमसे से रूठना, कह रहा दीवाना है, सांवरे रखले मुझे सांवरे, सांवरे रखले मुझे सांवरे।।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Maya Goswami Ji Bhajan Lyrics Hindi
तूने छोड़ा जो बाबा, मैं जी नहीं पाउँगा, तेरा नाम ले ले कर, कुछ तो कर जाऊंगा, जो भूल हुई मुझसे, तो माफ़ भी करना है, नहीं हमसे से रूठना, कह रहा दीवाना है, सांवरे रखले मुझे सांवरे, सांवरे रखले मुझे सांवरे।।
करता हूँ एक वादा, तुझ को ना भुलाऊँगा,
ये जीवन पूरा मैं, सेवा में बिताऊंगा, रहना तू संग मेरे, मुझे साथ निभाना है, नहीं हमसे से रूठना, कह रहा दीवाना है, सांवरे रखले मुझे सांवरे, सांवरे रखले मुझे सांवरे।।
बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है, कैसे मुझको छोड़ा, तुमसे ये दीवाना है, सांवरे रखले मुझे सांवरे, सांवरे रखले मुझे सांवरे।।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।