भोला बैल सवारी आया मुझे देख लेने दे

भोला बैल सवारी आया मुझे देख लेने दे

भोला बैल सवारी आया,
मुझे देख लेने दे,
मुझे देख लेने दे,
माथा टेक लेने दे,
शंकर बैल सवारी आया,
मुझे देख लेने दे।।

मेरे भोले का नाम है चंगा,
उसकी जटा में बहती गंगा,
भोला गंगा बहाता आया,
डुबकी लगा लेने दे,
भोला बैल सवारी आया,
मुझे देख लेने दे।।

मेरे भोले का नाम निराला,
उसे कहते डमरू वाला,
भोला डमरू बजाता आया,
मुझे देख लेने दे,
भोला बैल सवारी आया,
मुझे देख लेने दे।।

मेरे भोले का रूप नूरानी,
संग है बैठी गौरा रानी,
गोदी बैठा गणपत लाला,
मुझे देख लेने दे,
भोला बैल सवारी आया,
मुझे देख लेने दे।।

भोला है बड़ा मतवाला,
पीए रगड़ के भंग का प्याला,
लो वो घोटे लगाता आया,
मुझे देख लेने दे,
भोला बैल सवारी आया,
मुझे देख लेने दे।।

जो भी बोले बम बम भोले,
उसका तन मन कभी न डोले,
भोला रहता उसके कोले,
मुझे देख लेने दे,
भोला बैल सवारी आया,
मुझे देख लेने दे।।



#bhajan भोला बैल सवारी आया मैनू देख लैंण दे #shiv #kirtan With Lyrics 🙏🏻

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

जय भोलेनाथ 🙏🏻वैष्णो कीर्तन मण्डली में आप सभी का हार्दिक स्वागत है । आज हम लेकर आए है आपके लिए सावन महीने का सुन्दर भजन आशा है आपको हमारा भजन जरूर पसन्द आएगा ।प्लीज हमारा भजन अगर पसन्द आए तो लाइक शेयर करेंऔर सुझाव के लिए कमेंट जरूर करें धन्यवाद 🙏🏻
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post