माँ सुन ले पुकार मैं आया तेरे द्वार

माँ सुन ले पुकार मैं आया तेरे द्वार भजन

 
माँ सुन ले पुकार मैं आया तेरे द्वार भजन

माँ सुन ले पुकार,
माँ सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ माता मेरी शेरावालिए,
ओ माता मेरी ज्योतावालिए,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
माँ सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ जय जय माँ,
जय जय माँ जय जय माँ।

मैया मेरी है ममता का मंदिर,
ममता का मंदिर,
जाने कितनों की संवारी है तक़दीर,
संवारी है तक़दीर,
ओ माता मेरी ज्योतावालिए,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
माँ सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ जय जय माँ,
जय जय माँ जय जय माँ।

आज मुरादें लेकर आया यहाँ,
ओ मैया आया यहाँ,
इस दर से खाली हाथ
ओ मैया जाऊँ कहाँ,
ओ मैया जाऊँ कहाँ,
ओ माता मेरी ज्योतावालिए,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
माँ सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ जय जय माँ,
जय जय माँ जय जय माँ।

माँ सुन ले पुकार,
माँ सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ माता मेरी शेरावालिए,
ओ माता मेरी ज्योतावालिए,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
माँ सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ जय जय माँ,
जय जय माँ जय जय माँ।


Gulshan Kumar Devi Bhajan | Vaishno Devi Bhajan | Maa Sun Le Pukaar | माँ सुन ले पुकार | माता भजन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post