खुशियों से हर कोई नाचता है लिरिक्स Khushiyon Se Har Koi Nachta Lyrics

खुशियों से हर कोई नाचता है लिरिक्स Khushiyon Se Har Koi Nachta Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये,
काट वनवास चौदह वर्ष का,
आज राम अयोध्या में आये,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।

आज दुल्हन की तरह सजी है,
राम जी की अयोधया ये देखो,
लग रहा जैसे आज दिवाली,
दीप चारों तरफ जगमगाये,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।

राम जी जैसा कोई नहीं है,
जिसने मर्यादा हर इक निभाई,
रीत रघुकुल की सब जानते है,
प्राण जाए वचन पर न जाए,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।

उनका हनुमान कल्याण करते,
राम जी का जो गुणगान करते,
शर्मा केशव हुए धन्य दोनों,
हर घड़ी राम का नाम ध्याए,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।


दिवाली स्पेशल भजन || आज राम जी अयोध्या में आए || केशव शर्मा || भक्ति सांग 2018 #HDVideoSong

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url