खुशियों से हर कोई नाचता है लिरिक्स Khushiyon Se Har Koi Nachta Lyrics
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये,
काट वनवास चौदह वर्ष का,
आज राम अयोध्या में आये,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।
आज दुल्हन की तरह सजी है,
राम जी की अयोधया ये देखो,
लग रहा जैसे आज दिवाली,
दीप चारों तरफ जगमगाये,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।
राम जी जैसा कोई नहीं है,
जिसने मर्यादा हर इक निभाई,
रीत रघुकुल की सब जानते है,
प्राण जाए वचन पर न जाए,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।
उनका हनुमान कल्याण करते,
राम जी का जो गुणगान करते,
शर्मा केशव हुए धन्य दोनों,
हर घड़ी राम का नाम ध्याए,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।
सब ने घर घर में दीपक जलाये,
काट वनवास चौदह वर्ष का,
आज राम अयोध्या में आये,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।
आज दुल्हन की तरह सजी है,
राम जी की अयोधया ये देखो,
लग रहा जैसे आज दिवाली,
दीप चारों तरफ जगमगाये,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।
राम जी जैसा कोई नहीं है,
जिसने मर्यादा हर इक निभाई,
रीत रघुकुल की सब जानते है,
प्राण जाए वचन पर न जाए,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।
उनका हनुमान कल्याण करते,
राम जी का जो गुणगान करते,
शर्मा केशव हुए धन्य दोनों,
हर घड़ी राम का नाम ध्याए,
खुशियों से हर कोई नाचता है,
सब ने घर घर में दीपक जलाये।
दिवाली स्पेशल भजन || आज राम जी अयोध्या में आए || केशव शर्मा || भक्ति सांग 2018 #HDVideoSong
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- धाम अयोध्या जैसा लिरिक्स Dham Ayodhya Jaisa Lyrics
- जलाओ दीप घर घर में मेरे प्रभु राम आये है लिरिक्स Jalao Deep Ghar Ghar Lyrics
- सियाराम की जय जय बोले हनुमत लिरिक्स Siyaram Ki Jay Bhajan Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।