हम है हारे तुम हारे के सहारे

हम है हारे तुम हारे के सहारे

हम हैं हारे,
तुम हारे के सहारे,
हारों का आके,
बाबा, साथ दो।।

जिस पे भी बाबा तेरी
नज़र पड़ी है,
उसकी ही नैया पल में
पार लगी है,
फिर मेरी नैया
क्यों मजधार पड़ी है,
इसको भी बाबा
आज तार दो,
हम हैं हारे,
तुम हारे के सहारे,
हारों का आके,
बाबा, साथ दो।।

कितनों पे बाबा तुमने
कृपा करी है,
कितनों की झोली तुमने
खुशी से भरी है,
फिर मैं क्यों खाली
तेरे दर से जाऊं,
इस झोली में भी
कुछ तो डाल दो,
हम हैं हारे,
तुम हारे के सहारे,
हारों का आके,
बाबा, साथ दो।।

मेरी भी लाज तेरे
हाथ टिकी है,
लाज बचाते हो तुम,
बात सही है,
फिर मेरी बारी
क्यों इतनी देर करी है,
इतना तो कहना,
मेरा मान लो,
हम हैं हारे,
तुम हारे के सहारे,
हारों का आके,
बाबा, साथ दो।।

कहते हैं खाटू में
लगती अदालत,
चलती नहीं है वहां
किसी की वकालत,
श्याम कन्हाई,
मेरी करो सुनवाई,
साहिल को आके
अब तो थाम लो,
हम हैं हारे,
तुम हारे के सहारे,
हारों का आके,
बाबा, साथ दो।।

हम हैं हारे,
तुम हारे के सहारे,
हारों का आके,
बाबा, साथ दो।।


हम हैं हारे तुम हारे के सहारे || SAHIL RANA || NEW 4K BHAJAN || SCI BHAJAN OFFICIAL

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post