कर दो कृपा की नजर हार कर मैं आया हूं
कर दो कृपा की नजर हार कर मैं आया हूं
कर दो कृपा की नज़र,
हार कर मैं आया हूं,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
दुनिया में भटका,
हर पल मैं अटका,
तेरी कृपा से परे,
तेरी कृपा से परे,
ममता का जीवन,
सुन मेरे मोहन,
तेरी दया से चले,
तेरी दया से चले,
हम सबको अब तू बुला ले,
मेरे सांवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
मैं तो हूं हारा,
ग़म का हूं मारा,
तू ही संवारे मुझे,
तू ही संवारे मुझे,
दुनिया की ठोकर,
सहता रहा हूं,
तू ही संभाले मुझे,
तू ही संभाले मुझे,
तुझपे ही आस टिकी है,
मेरे सांवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
तुझसे कहूंगा,
तू ही सुनेगा,
विश्वास है ये मेरा,
विश्वास है ये मेरा,
मेरा खिवैया,
तू ही कन्हैया,
तू ही किनारा मेरा,
तू ही किनारा मेरा,
भव से तू पार करेगा,
मेरे सांवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
दुनिया ने ठुकराया,
अपनों ने गिराया,
चोट लगी दिल पे श्याम,
चोट लगी दिल पे श्याम,
तू ही है माता,
तू ही पिता है,
खाटू का राजा है तू,
खाटू का राजा है तू,
अनुराग की तू सुन ले,
मेरे सांवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
कर दो कृपा की नज़र,
हार कर मैं आया हूं,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
हार कर मैं आया हूं,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
दुनिया में भटका,
हर पल मैं अटका,
तेरी कृपा से परे,
तेरी कृपा से परे,
ममता का जीवन,
सुन मेरे मोहन,
तेरी दया से चले,
तेरी दया से चले,
हम सबको अब तू बुला ले,
मेरे सांवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
मैं तो हूं हारा,
ग़म का हूं मारा,
तू ही संवारे मुझे,
तू ही संवारे मुझे,
दुनिया की ठोकर,
सहता रहा हूं,
तू ही संभाले मुझे,
तू ही संभाले मुझे,
तुझपे ही आस टिकी है,
मेरे सांवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
तुझसे कहूंगा,
तू ही सुनेगा,
विश्वास है ये मेरा,
विश्वास है ये मेरा,
मेरा खिवैया,
तू ही कन्हैया,
तू ही किनारा मेरा,
तू ही किनारा मेरा,
भव से तू पार करेगा,
मेरे सांवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
दुनिया ने ठुकराया,
अपनों ने गिराया,
चोट लगी दिल पे श्याम,
चोट लगी दिल पे श्याम,
तू ही है माता,
तू ही पिता है,
खाटू का राजा है तू,
खाटू का राजा है तू,
अनुराग की तू सुन ले,
मेरे सांवरे,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
कर दो कृपा की नज़र,
हार कर मैं आया हूं,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं,
मेरे खाटू वाले श्याम,
तेरे दरबार आया हूं।।
Ardaas Bhajan | कृपा की नज़र | Kripa Ki Nazar | Anurag Mittal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
