एक दिन मैं भी खाटू आऊं

एक दिन मैं भी खाटू आऊं

एक दिन मैं भी खाटू आऊं,
बाबा दर्शन थारा पाऊं,
मन में चाव रे,
मन्ने भी घुमा दे खाटू गाँव रे,
ओ सांवरे
मन्ने भी घुमा दे खाटू गाँव रे।

मैंने सुना है खाटू की महिमा,
है बड़ी ही न्यारी
सबको खूब घुमाया,
कब आएगी मेरी बारी
घर से पैदल चलकर आऊं,
बाबा तने निशान चढ़ाऊँ,
नंगे पाँव रे,
मन्ने भी घुमा दे खाटू गाँव रे।

सबसे पहले बाबा मुझको,
श्याम कुंड ले जाना,
हाथ पकड़ के बाबा,
म्हारा मने स्नान कराना,
दूजे श्याम बगीची जाऊं,
गोद में सर रख कर सो जाऊं,
पेड़ की छाँव में,
मन्ने भी घुमा दे खाटू गाँव रे।

एक बच्चे की खातिर बाबा,
खुद बच्चा बन आया,
पीठ बिठाया ऊँगली पकड़ के,
मेलो सारो घुमाया
बाबा थारी महिमा न्यारी,
करवा दी नीले की सवारी,
पुष्कर के भाव रे
मन्ने भी घुमा दे खाटू गाँव रे।

एक दिन मैं भी खाटू आऊं,
बाबा दर्शन थारा पाऊं,
मन में चाव रे,
मन्ने भी घुमा दे खाटू गाँव रे,
ओ सांवरे
मन्ने भी घुमा दे खाटू गाँव रे।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan

एक दिन मैं भी खाटू आऊं

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
 
Ek Din Main Bhi Khatu aun,
Baba Darshan Thara Paun,
Man Mein Chav Re,
Manne Bhi Ghuma De Khatu Ganv Re,
O Sanvare
Manne Bhi Ghuma De Khatu Ganv Re.
Next Post Previous Post