मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे,
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे।
दुनिया ने मुझे बहुत सताया,
दर दर की मैं ठोकर खाया,
अपना बना ले मुझे सांवरे,
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे।
हारे हुए को तूने अपना बनाया,
मैं भी सुन के रोता आया,
दिल से लगा ले मेरे सांवरे,
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे।
तूने मुझे अब जीना सिखाया,
रोते हुए को तूने हंसना सिखाया,
एहसान तेरे मुझपे सांवरे,
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे,
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.