महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है

उनकी ही कृपा से,
एक दम मस्त जिंदगी है,
और गुजरा हूँ जिधर से,
मुझे ईज्जत ही मिली है,
महाकाल की गुलामी,
मेरे काम आ रही है।

भोले कि भक्ति का है,
एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस,
फायदा ही फायदा,
मैंने भी तो की है भक्ति,
तेरे नाम की,
बिगड़ी बना दी तूने मेरे नाम की,
महाकाल की ग़ुलामी,
मेरे काम आ रही है,
मेरे बाबा की गुलामी,
मेरे काम आ रही है,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे।

मेरी मंजिल है अलग,
मेरा मक़सद अलग,
मै हूँ तेरा ही दीवाना,
दीवाना, दीवाना,
दीवाना, दीवाना,
मुझे छेड़े ना ज़माना,
मैं हूँ भोले का दीवाना,
महाकाल, मेरे महाकाल,
महाकाल, मेरे महाकाल।

मेरी फूलों कि दुकान,
मेरा बन गया मकान,
मेरी फूलों कि दुकान,
मेरा बन गया मकान,
तेरी ही कृपा मुझे,
मिला ये मुक़ाम,
मेर उज्जैन के महाकाल,
मेर उज्जैन के महाकाल।

मेरे भोले कि सवारी आई,
शिव जी कि सवारी आई,
आई उज्जैन नगरियां,
शिव जी कि सवारी आई।

सारे मिल नाँचों गाओ धूम मचाओ,
हर हर महादेव नारा लगाओ,
देखो सोने कि मुरतिया बोले सुरतिया,
देखो मोहनी मुरतिया शिव जी सवारी।

मेरे भोले कि सवारी आई,
शिव जी कि सवारी आई,
आई उज्जैन नगरियां,
शिव जी कि सवारी आई,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे,
महाकाल मेरे महाकाल मेरे।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)


महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
 
Unaki Hi Krpa Se,
Ek Dam Mast Jindagi Hai,
Aur Gujara Hun Jidhar Se,
Mujhe ijjat Hi Mili Hai,
Mahakal Ki Gulami,
Mere Kam a Rahi Hai.

Next Post Previous Post