बेटे की बीमारी न इलाज हो गई है, पति-पत्नी दोनों संग चलिए, चलो चलिए... इक बार शिवालय चल चलिए...
सुन लो फकीर की यह सच्ची वाणी, आया सोमवार, निकल चलिए, चलो चलिए... इक बार शिवालय चल चलिए...
चारों डॉक्टर, वैद्य, ओझा सब के सब हुए फेल हैं, दवा और बीमारी में कोई नहीं तालमेल है, सुमिरो प्यारे शिव-शंकर को, यही अंतिम आस है, हरने हर की हर परेशानी, जो भी इनका दास है, बोलो बम-बम, बोलो बम, बोलो शिव भक्तों, देर न करो, इक पल करिए, चलो चलिए... इक बार शिवालय चल चलिए...
कांवड़ चढ़ाने की तो केवल सावन मास में महत्ता है,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
लेकिन बाबा बैद्यनाथ पर हर दिन कांवड़ चढ़ता है, ना कुछ लगता पैसा-रुपया, केवल भाव के भूखे हैं, माँ की चुनरी, शिव की भांग लिए लो, दोनों पवित्र हैं, आज तैयारी करो पूरी दुखियारी, सुबह-सुबह भी चलो चलिए, चलो चलिए... इक बार शिवालय चल चलिए...
चल चलिये शिवालय Chal Chaliye Shivalay I MANOJ, AJIT I Shiv Bhajan I Baba Ka Mela I Full Audio Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।