महाकाल नाम जपिये झूठा झमेला
तेरी मंजिल तो यही थी,
जिंदगी गुजर गयी आते आते,
पर क्या पाया तूने इस ज़माने में,
तेरे अपनों ने ही आग लगा दी,
तुझे जाते जाते।
इस काया का है भाग भाग,
बिन पाया नही जाता,
कर्म बिना नसीब,
तोड़ फल खाया नहीं जाता,
महाकाल नाम जपिए,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन कि जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी,
है दो दिन का मेला।
दुःख में सुमिरन सब करे,
और सुख में करे ना कोई,
जो सुमिरन सुख में करे तो,
दुःख काहे का होए,
महाकाल नाम जपिए,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन कि जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी,
है दो दिन का मेला।
इस जगत सराए में मुसाफ़िर,
रहना दो दिन का,
क्यों बिना करे ग़ुमान,
मूरख इस धन और दौलत का,
ना ही भरोसा रे पल का,
यूहीं मर जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी,
है दो दिन का मेला।
राम नाम के आलसी,
और भोजन के होशियार,
तुलसी ऐसे जिव को,
बार बार धिक्कार,
राम नाम जपले रे बन्दे,
यही साथ जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी,
है दो दिन का मेला।
पर क्या पाया तूने इस ज़माने में,
तेरे अपनों ने ही आग लगा दी,
तुझे जाते जाते।
इस काया का है भाग भाग,
बिन पाया नही जाता,
कर्म बिना नसीब,
तोड़ फल खाया नहीं जाता,
महाकाल नाम जपिए,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन कि जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी,
है दो दिन का मेला।
दुःख में सुमिरन सब करे,
और सुख में करे ना कोई,
जो सुमिरन सुख में करे तो,
दुःख काहे का होए,
महाकाल नाम जपिए,
झूठा झमेला झूठा झमेला,
दो दिन कि जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी,
है दो दिन का मेला।
इस जगत सराए में मुसाफ़िर,
रहना दो दिन का,
क्यों बिना करे ग़ुमान,
मूरख इस धन और दौलत का,
ना ही भरोसा रे पल का,
यूहीं मर जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी,
है दो दिन का मेला।
राम नाम के आलसी,
और भोजन के होशियार,
तुलसी ऐसे जिव को,
बार बार धिक्कार,
राम नाम जपले रे बन्दे,
यही साथ जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी है,
दो दिन का मेला,
तू क्या लेके आया जगत में,
क्या लेके जायेगा,
दो दिन कि जिन्दगी,
है दो दिन का मेला।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
Teri Manjil To Yahi Thi,
Jindagi Gujar Gayi ate ate,
Par Kya Paya Tune Is Zamane Mein,
Tere Apanon Ne Hi ag Laga Di,
Tujhe Jate Jate.
Jindagi Gujar Gayi ate ate,
Par Kya Paya Tune Is Zamane Mein,
Tere Apanon Ne Hi ag Laga Di,
Tujhe Jate Jate.
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
