चुपके से बाबा आएगा मेरे सर पर हाथ फिरायेगा लिरिक्स
चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा, फ़िर मुझको गले लगाएगा, ये सोच के मन हर्षाये मेरा, जब से है नाम लिया, श्याम ने थाम लिया, चुपके से बाबा आएगा, फ़िर मुझको गले लगाएगा, ये सोच के मन हर्षाये मेरा, जब से है नाम लिया, श्याम ने थाम लिया।
तेरे नाम से ही मेरा नाम चले,
कृपा से तेरी पहचान मिले, देखे ये ज़माना प्यार तेरा, तूने पूरा किया अरमान मेरा, ना जाने क्या रिश्ता है, लगता तू अपना है, चरणों में तेरे मैं, बैठा रहूँ, मेरे श्याम सा मैं तो होने लगा, रहमत बाबा की पाने लगा, इत्तर सा मैं महकाने लगा, ये सोच के मन हर्षाये मेरा, ओ, जब से है नाम लिया, श्याम ने थाम लिया।
मेरे दिल में बसी तस्वीर तेरी,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तेरे दर से बनी तकदीर मेरी, तेरे जैसा दयालु और नहीं, मेरा तो सहारा श्याम तू ही, दीवाना मैं तेरा हूँ, जगता ना सोता हूँ, खयालों में तेरे मैं, खोया रहूँ, खुशियाँ जीवन में है हर पल, तेरा ही बाबा है ये असर, जय कौशिक पर है तेरी नज़र, ये सोच के मन हर्षाये, मेरा, ओ, जब से है नाम लिया, श्याम ने थाम लिया।
चुपके से बाबा आएगा,
मेरे सर पर हाथ फिरायेगा, फ़िर मुझको गले लगाएगा, ये सोच के मन हर्षाये मेरा, जब से है नाम लिया, श्याम ने थाम लिया।
Baba Aayega | चुपके से बाबा आएगा सिर पर हाथ फिरायेगा | Beautiful Shyam Bhajan 2022 | Shyam Salona
आपने भजन " Baba Aayega | चुपके से बाबा आएगा सिर पर हाथ फिरायेगा | Beautiful Shyam Bhajan 2022 | Shyam Salona " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Chupake Se Baba aega, Mere Sar Par Hath Phirayega, Fir Mujhako Gale Lagaega, Ye Soch Ke Man Harshaye Mera, Jab Se Hai Nam Liya, Shyam Ne Tham Liya, Chupake Se Baba aega, Fir Mujhako Gale Lagaega, Ye Soch Ke Man Harshaye Mera, Jab Se Hai Nam Liya, Shyam Ne Tham Liya.