ज्योति बिंदु परमात्मा से ऐ मेरी सोंग

ज्योति बिंदु परमात्मा से ऐ मेरी आत्मा

ज्योति बिंदु परमात्मा से,
ऐ मेरी आत्मा,
अब चल, कर ले मिलन,
परमानंद का अनुभव कर,
ओ....परमानंद का अनुभव कर,
तू धन्य बना जीवन,
ज्योति बिंदु परमात्मा से,
ऐ मेरी आत्मा,
अब चल, कर ले मिलन।

प्रभु की प्राप्ति का,
मूल मन्त्र है,
सम्पूर्ण समर्पण,
ऐ आत्मा चल,
प्रभु को सौंप दे,
तू सारा जीवन,
देख प्रभु तेरे निकट विराजै,
कर ले अभिवादन,
ज्योति बिंदु परमात्मा से,
ऐ मेरी आत्मा,
अब चल, कर ले मिलन।

ज्योति बिंदु के,
प्रेम सिंधु में,
चल आज नहा ले,
परम पिता का,
प्रेम पात्र बन कर,
तू शुभ वर पा ले,
किरण किरण को,
निरख नयन से,
हो जा मन में मगन,
ज्योति बिंदु परमात्मा से,
ऐ मेरी आत्मा,
अब चल, कर ले मिलन।

ज्योति बिंदु परमात्मा से,
ऐ मेरी आत्मा,
अब चल, कर ले मिलन,
परमानंद का अनुभव कर,
ओ....परमानंद का अनुभव कर,
तू धन्य बना जीवन,
ज्योति बिंदु परमात्मा से,
ऐ मेरी आत्मा,
अब चल, कर ले मिलन।  
ओम शान्ति !
आपके हृदय में ही प्रकाश है, उसका स्वरुप कैसा है ? कहाँ है ? किधर है ? इनका उत्तर आपको कोई भी नहीं दे सकता है ! यह एक खोज है जो व्यक्ति को इश्वर के चरणों में सम्पूर्ण समर्पण करके ही की जा सकती है।
ज्योति बिंदु को पहचानने का यह मूल मन्त्र है, इसके अभाव में आप ना जाने कितनी ही बार गुजर जायेंगे और वह ज्योति आपको दिखाई ही नहीं देगी। वह उसी स्थान पर है बरसों से लेकिन मुझे क्यों नहीं दिखाई देती है ?
उत्तर है की मेरे मन में ही तरह तरह के विचार हैं जो उसे पहचानने में बाधक हैं।
सभी शंका को दूर करके इश्वर के प्रति समर्पण ही ज्योति को प्राप्त करने का एक मार्ग है। अब अवसर भी है और समय भी, चलो समर्पण करके देखते हैं। ओम शान्ति !!

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)


Jyoti Bindu ParmAatma Se E Meri AAatma...Brahma Kumari Bhajan

आपने भजन " Jyoti Bindu ParmAatma Se E Meri AAatma... " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

यह भी देखें You May Also Like 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post