बाबा तेरे रूप का तो दीवा सा जले भजन
बाबा तेरे रूप का तो दीवा सा जले भजन
बाबा तेरे रूप का तो,
दीवा सा जले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
बाबा तेरे रूप का,
दीवाना हुआ जाऊं मैं,
मन मेरा मचले,
कैसे काबू पाऊं मैं,
ऊपर से है चोला तेरा,
घना ही खिले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
मन मेरा करता है,
यहीं बस जाऊं मैं,
बाबा तेरे चरणों में,
जिंदगी बिताऊं मैं,
दुनिया की सारी खुशी,
यहीं पे मिले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
आरती की शोभा न्यारी,
तेरे दरबार में,
सुनकर मगन हो गया,
बालाजी सरकार में,
भीड़ में खड़ा कोई,
बैठे है तले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
कर तेरा दर्शन,
खुश हो गया आज मैं,
गाऊं तेरा कीर्तन,
कमी ना हो साज में,
दरिया सतेंद्र जी की,
गेल में चले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
बाबा तेरे रूप का तो,
दीवा सा जले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
दीवा सा जले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
बाबा तेरे रूप का,
दीवाना हुआ जाऊं मैं,
मन मेरा मचले,
कैसे काबू पाऊं मैं,
ऊपर से है चोला तेरा,
घना ही खिले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
मन मेरा करता है,
यहीं बस जाऊं मैं,
बाबा तेरे चरणों में,
जिंदगी बिताऊं मैं,
दुनिया की सारी खुशी,
यहीं पे मिले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
आरती की शोभा न्यारी,
तेरे दरबार में,
सुनकर मगन हो गया,
बालाजी सरकार में,
भीड़ में खड़ा कोई,
बैठे है तले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
कर तेरा दर्शन,
खुश हो गया आज मैं,
गाऊं तेरा कीर्तन,
कमी ना हो साज में,
दरिया सतेंद्र जी की,
गेल में चले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
बाबा तेरे रूप का तो,
दीवा सा जले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।
Mehandipur Balaji || Baba Tere Roop Ka Divasa Jale || Raju Hans || Haryanvi Bhajan # Ambey Bhakti
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
