बाबा तेरे रूप का तो दीवा सा जले भजन

बाबा तेरे रूप का तो दीवा सा जले भजन

बाबा तेरे रूप का तो,
दीवा सा जले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।

बाबा तेरे रूप का,
दीवाना हुआ जाऊं मैं,
मन मेरा मचले,
कैसे काबू पाऊं मैं,
ऊपर से है चोला तेरा,
घना ही खिले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।

मन मेरा करता है,
यहीं बस जाऊं मैं,
बाबा तेरे चरणों में,
जिंदगी बिताऊं मैं,
दुनिया की सारी खुशी,
यहीं पे मिले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।

आरती की शोभा न्यारी,
तेरे दरबार में,
सुनकर मगन हो गया,
बालाजी सरकार में,
भीड़ में खड़ा कोई,
बैठे है तले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।

कर तेरा दर्शन,
खुश हो गया आज मैं,
गाऊं तेरा कीर्तन,
कमी ना हो साज में,
दरिया सतेंद्र जी की,
गेल में चले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।

बाबा तेरे रूप का तो,
दीवा सा जले,
घाटे वाले मेहंदीपुर में,
पहाड़ के तले।।



Mehandipur Balaji || Baba Tere Roop Ka Divasa Jale || Raju Hans || Haryanvi Bhajan # Ambey Bhakti

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Video - Baba Tere Roop Ka Divasa Jale 
Album - Chakka Jaam
Singer - Raju Hans
Music - KAILASH KUMAR
Lyrics - PALE RAM
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
SN OLD-942
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post