राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तैर रहे राम तेरे नाम से, पानी में पत्थर तैर रहे, देवता सारे खड़े हैं, तेरी लीला देख रहे। पल भर में ही तूने, राम सेतु बनाया है, फिर भी तेरी महिमा को, रावण जान ना पाया है, राम तेरे नाम से, पानी में पत्थर तैर रहे। अंगद को दी है शक्ति, उसने ऐसा पैर जमाया है, लंकापति खुद आया, पर उसको हिला ना पाया है, राम तेरे नाम से, पानी में पत्थर तैर रहे। बजरंग को दी है भक्ति, उसने माँ का पता लगाया है, लंका में जाकर के उसने, लंका को जलाया है, राम तेरे नाम से, पानी में पत्थर तैर रहे। वचन दिया जो पिता को, वो वचन तूने निभाया है, वचनों का रखना मान, प्रभु तूने ही सिखाया है, राम तेरे नाम से, पानी में पत्थर तैर रहे। शबरी के खाये बेर, तूने उसका मान बढाया है, अपने भक्तो को तूने, भक्ति का ज्ञान कराया है, राम तेरे नाम से, पानी में पत्थर तैर रहे। रावण ने हर ली सीता, तूने रावण को हराया है, पल में किया ढ़ेर, तूने ऐसा बाण चलाया है, राम तेरे नाम से, पानी में पत्थर तैर रहे। क्या करू गुणगान प्रभु, ऐसी तेरी माया है, तेरी माया को भगवन, कोई समझ नहीं पाया है राम तेरे नाम से, पानी में पत्थर तैर रहे। राम तेरे नाम से, पानी में पत्थर तैर रहे, देवता सारे खड़े हैं, तेरी लीला देख रहे। भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)
VIDEO
राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे (जय श्री राम ) ramnavami
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Raam Tere Naam Se, Paani Mein Patthar Tair Rahe, Devata Saare Khade Hain, Teri Lila Dekh Rahe.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।