मैया शेरोवाली तेरे द्वार जो आते हैं

मैया शेरोवाली तेरे द्वार जो आते हैं

मैया शेरोवाली,
तेरे द्वार जो आते हैं,
तेरी कृपा से मैया,
हर सुख वो पाते हैं,
मैया शेरोवाली,
तेरे द्वार जो आते हैं।

हे भाग्य विधाता माँ,
तेरे खेल निराले है,
जिसे जग ने ठुकराया,
उसे तू ही संभाले है,
तेरी चौखट पे मैया,
हम शीश झुकाते है,
मैया शेरोवाली,
तेरे द्वार जो आते हैं।

तू ही जग जननी है,
तू ही जग पालक है,
तीनों लोकों की माँ,
तू ही संचालक है,
तुमसे सब रिश्ते है,
तुमसे सब नाते है,
मैया शेरोवाली,
तेरे द्वार जो आते हैं।

मैया शेरोंवाली,
तेरे द्वार जो आते हैं,
तेरी कृपा से मैया,
हर सुख वो पाते हैं,
मैया शेरोवाली,
तेरे द्वार जो आते हैं।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


शेरोवाली मईया के द्वार ~ Sherowali Maiya Ke Dwar ~ Ravi Raj ~ Mata Rani Bhajan 2022

आपने भजन " शेरोवाली मईया के द्वार ~ Sherowali Maiya Ke Dwar ~ Ravi Raj ~ Mata Rani Bhajan 2022 " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post