श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम भजन

श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम भजन

कोशिश करके हार गई,
तुम ना आए कृष्ण मुरारी,
दिल की लगी नहीं बुझती,
रोती है राधा प्यारी,
मैं हो गई दीवानी,
अपने हाथों में मेरा हाथ थाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
जिसने हमें हंसाया जिसने रुला दिया,
जिनके कारण हो गई हूँ बदनाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।

ऐ वृक्ष ऐ लता, चुप क्यों है तू बता,
घनश्याम मेरा मुझसे, क्यों हो गया जुदा,
तेरी डाल पर वो हरदम,
मुरलिया बजाता था,
मुरलिया की तान पर वो,
हमको नचाता था, तू ही बता दे भँवरे,
कहाँ खो गए, मोरे श्याम,
पी रही हूँ गम के, भर भर के जाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।

यशोदा का लाला रोज,
मेरे घर आता था,
सखाओं के संग मिलकर,
वो माखन चुराता था,
जाती थी पनियाँ भरने,
जब मैं जमना घाट पर,
कंकरिया मार गगरी,
मोरी फोड़ जाता था,
बड़ा ही सताता था वो,
बीच राह रोक कर,
अखियाँ दिखाए मोरी,
बइयां मरोड़ कर,
करुणा के सागर तुम ही,
कुछ तो बताओ उनका धाम,
मैं बहुत ही हो रही हूँ परेशान,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।

किसको सुनाऊँ अपने,
दर्द-ए-दिल की दास्ताँ,
कोई तो बताए प्यारे,
मोहन का रास्ता,
कैसा ये भगवन राधा,
का इम्तहान है,
दो दर्शन आके दिल का,
यही अरमान है,
मत पीछे रोना प्रिये,
कसम मुझको दे गया,
लूटी सारी खुशियां मेरी,
ग़म मुझको दे गया,
कथा श्याम राधा की,
कामेश करता है बखान,
ढूंढता है इनके चरणों के निशान,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।

मैं हो गई दीवानी,
अपने हाथो में मेरा हाथ थाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
जिसने हमें हँसाया जिसने रुला दिया,
जिनके कारण हो गई हूँ बदनाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)



श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम | Shyam Meine Jivan Kiya Tere Naam | Adesh Tyagi ‪@Saawariya Music‬

यह भजन भी देखिये

  • ► Album - Shyam Maine Jeewan Kiya Tere Naam
  • ► Song - Shyam Maine Jeewan Kiya Tere Naam
  • ► Singer - Adesh Tyagi
  • ► Music - Kailash kumar Shrivastav
  • ► Lyrics - Kaamesh
  • ➤ Label - Vianet Media
  • ➤ Sub Label - Saawariya

Next Post Previous Post