ना जरुरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की, रहता भगवान उसके सदा साथ है, बन गया जो ख़ुशी अपने माँ बाप की, ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की।
छोड़ चिंता सभी न गमो से डरो, बूढ़े माँ बाप की आप सेवा करो, उसकी करता है चिंता जग़त का पिता, जिसको चिंता लगी अपने माँ बाप की, ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की।
देखती उनकी रस्ता यहाँ हर खुशी, जिसने माँ बाप पे वार दी जिंदगी, ना मुसीबत डरा पायी उनको कभी, दुआ जिनको मिली अपने माँ बाप की, ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की।
याद रखता नहीं क्यों ये इंसान है, जिसने जीवन दिया वो ही भगवान है, उसके जीवन में दुख कोई आता नहीं, जिसके दिल में छवि अपने माँ बाप की, ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की।
डाँटता है पिता तो है उसका सबब, माँ की ममता को समझेगा पागल तू कब, वो सदा खुश रहा ना हुआ है दुखी, जिसने बाते सुनी अपने माँ बाप की, ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की।
बेधड़क कह रहा बात दिल से लगा, अपने माँ बाप को तुम न देना दाग, नूऱ बन के यहाँ वो चमकने लगा, जो बना रोशनी अपने माँ बाप की,
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की।
ना जरुरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की, रहता भगवान उसके सदा साथ है, बन गया जो ख़ुशी अपने माँ बाप की, ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की।
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की । जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की | Na Zarurat Use | Sheetal Pandey (HD)
आपने भजन " ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की । जिसने सेवा करी अपने माँ बाप की | Na Zarurat Use | Sheetal Pandey (HD) " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।