हमको तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही
हमको तुम्हारी सांवरे बड़ी याद आ रही
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही,
ना जाने कितनी सांवरे, हमको सता रही।
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
ग्यारस का अब तो सांवरे, करता हूँ इंतज़ार,
तुमसे मिलन को सांवरे, रहता हूँ बेकरार।
कब से निगाहें याद में, आँसू बहा रही…
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
हटती नहीं नज़र आपसे, ऐसे हो जादूगर,
इतना ही तो हम सोचते, कुछ बोल दो हुज़ूर।
अब ये जुदाई सांवरे, हमको सता रही…
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
काटे नहीं कटे ये दिन, प्रभु अब आपसे मिलें,
कब आपको निहारते, हम यूँ ही देखते रहें।
ये दूरियाँ भी सांवरे, अब तो जला रही…
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
इतनी अर्ज़ करे प्रभु, बस सामने रहो,
चौखट से अपनी सांवरे, कभी दूर ना करो।
इतनी ही 'निखिल' आपसे, विनती अब रही…
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
ना जाने कितनी सांवरे, हमको सता रही।
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
ग्यारस का अब तो सांवरे, करता हूँ इंतज़ार,
तुमसे मिलन को सांवरे, रहता हूँ बेकरार।
कब से निगाहें याद में, आँसू बहा रही…
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
हटती नहीं नज़र आपसे, ऐसे हो जादूगर,
इतना ही तो हम सोचते, कुछ बोल दो हुज़ूर।
अब ये जुदाई सांवरे, हमको सता रही…
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
काटे नहीं कटे ये दिन, प्रभु अब आपसे मिलें,
कब आपको निहारते, हम यूँ ही देखते रहें।
ये दूरियाँ भी सांवरे, अब तो जला रही…
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
इतनी अर्ज़ करे प्रभु, बस सामने रहो,
चौखट से अपनी सांवरे, कभी दूर ना करो।
इतनी ही 'निखिल' आपसे, विनती अब रही…
हमको तुम्हारी सांवरे, बड़ी याद आ रही…
साँवरे की याद | Sanwre Ki Yaad | New Lyrical श्याम भजन | by Hitesh Agarwal | Full HD Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
