बरसाने वाली जी ओ राधे रानी भजन
बरसाने वाली जी ओ राधे रानी भजन
बरसाने वाली जी,
ओ राधे रानी,
बरसाने वाली जी,
ओ राधे रानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
वृंदावन की कुञ्ज गली में,
वास तेरा मैया, बस तू ही तू है,
दर्शन दिखाओ मैया,
विनती हमारी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
वृंदावन की धूल बना दो,
हमको भी राधे,
चरणों से लगा लो,
पावन चरणों में ये,
बीते जिंदगानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
ऐसी कृपा राधे,
हम पर भी कर दो,
सदा बृज के हो जाए,
ऐसा कुछ कर दो,
प्रेमानन्द जी की,
बनी वो कहानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
बरसाने वाली जी,
ओ राधे रानी,
बरसाने वाली जी,
ओ राधे रानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
ओ राधे रानी,
बरसाने वाली जी,
ओ राधे रानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
वृंदावन की कुञ्ज गली में,
वास तेरा मैया, बस तू ही तू है,
दर्शन दिखाओ मैया,
विनती हमारी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
वृंदावन की धूल बना दो,
हमको भी राधे,
चरणों से लगा लो,
पावन चरणों में ये,
बीते जिंदगानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
ऐसी कृपा राधे,
हम पर भी कर दो,
सदा बृज के हो जाए,
ऐसा कुछ कर दो,
प्रेमानन्द जी की,
बनी वो कहानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
बरसाने वाली जी,
ओ राधे रानी,
बरसाने वाली जी,
ओ राधे रानी,
कृपा तो करो राधे,
बृज की महारानी।
कृपा तो करो राधे ब्रज की महारानी !! Radha rani new bhajan 2026 !! Radhe rani new song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- Song ~ Mara singoli Ra Shayam Ne Khama Re Khama
- Singer : Dev sharma Aama
- Album ~ Rajsthani Bhajan
- Catagory ~ Radha rani bhajan
- lyrics. ~ dev sharma
- music ~ Dev kirpa magic studio Aama
बरसाने वाली राधे रानी बृज की महारानी हैं, उनकी कृपा से वृंदावन की कुञ्ज गलियों में वास होता है। दर्शन दिखाने की विनती सुन ली जाती है, धूल बनकर चरणों से लग जाना है, पावन चरणों में जीवन बीत जाना है। सदा बृज के हो जाना है, प्रेमानंद की कहानी बन जाना है, कृपा बरसाकर जीवन को आनंद से भर देता है। राधे रानी बृजभूमि की स्वामिनी हैं, कान्हा की प्रिया सखी जो भक्तों पर कृपा की वर्षा करती हैं। वे वृंदावन बरसाने की रानी हैं, लीला स्थल पर विराजमान होकर दर्शन देते हुए मन मोह लेती हैं।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

