चिंता हो ना भय हो राधा रानी की जय हो

चिंता हो ना भय हो राधा रानी की जय हो

चिंता हो ना भय हो, राधा रानी की जय हो,
ऊँची अटारी वाली प्यारी की जय हो।।

रे मन मूढ़, चिंता न कर, जप ले 'राधा-राधा',
कोटि जनम की विपदा काटे, राधा नाम यह आधा।
हरि प्रकट हों ऐसी नाम खुमारी की जय हो,
चिंता हो ना भय हो, राधा रानी की जय हो।।

जप, तप, संयम ना जानूं, ना जानूं कोई पूजा,
एक भरोसा श्री कुंवारी का, नाही कोई दूजा।
शुक, नारद भी गायें महिमा न्यारी की जय हो,
चिंता हो ना भय हो, राधा रानी की जय हो।।

जिनकी कृपा से वृंदावन में मोहन मुरली बजाई,
टेढ़े कदम के आगे खड़े, मुरली मधुर सुनाई।
ऐसो रस बरसाने वाली की जय हो,
चिंता हो ना भय हो, राधा रानी की जय हो।।

‘हरिदासी’ सब छोड़ झमेले, बरसाने चली आना,
संतों के चरणों में जाकर सांचा भाव जगाना।
कोटि चंद्र रूप उजियारी की जय हो,
चिंता हो ना भय हो, राधा रानी की जय हो।।

राधा रानी की जय, राधा रानी की जय,
बोलो रस बरसाने वाली की जय,
बोलो ऊँची अटारी वाली प्यारी की जय,
राधा रानी की जय, राधा रानी की जय।।


Chinta Ho Na Bhay Ho Radha Rani Ki Jai Ho || Radha Rani Ke Bhakti Geet

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Album- De Do De Do Kishori Ji Barsana
Song- Chinta Ho Na Bhay Ho Radha Rani Ki Jai HoChinta Ho Na Bhay Ho Radha Rani Ki Jai Ho
Singer: Tinu Singh,Happy Sharma
CopyRight- Chandrika Music

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post