दे दर्शन मोहे दे दर्शन, दे दर्शन सतगुरु मोहे दे दर्शन, गुरु जी मैंने तेरा दर्शन पाया, ऐसा दरस दिया है मुझको सुख जीवन में आया, गुरु जी मैंने तेरा दर्शन पाया....।
जिस दिन से मुझे सरण मिली है, मिल गई खुशियाँ सारी,
ठोकरें खाते खाते बाबा , आ गई मेरी बारी, चरणो से अब दूर ना करना, मांगू तेरा साया, गुरु जी मैंने तेरा दर्शन पाया....।
बंसी वाले सतगुर जी, ऐसी किरपा बरसाई, धीरे धीरे बढ़ती जाये,
Satguru Bhajan Lyrics in Hindi
मेरी नाम कमाई, मेरी कुछ औकात नहीं है, ये सब तेरी माया, गुरु जी मैंने तेरा दर्शन पाया....।
साँसों में है नाम बसा, दिल में तस्वीर तुम्हारी, पाकर तुम को जाग गई, सोई तकदीर हमारी,
तेरे जैसा प्यार मिला ना, सारा जग अजमाया, गुरु जी मैंने तेरा दर्शन पाया....।
गुरु जी मैंने तेरा दर्शन पाया, ऐसा दरस दिया है मुझको सुख जीवन में आया, गुरु जी मैंने तेरा दर्शन पाया....।