जब तक चलेंगी सांसें महादेव के हैं हम

जब तक चलेंगी सांसें महादेव के हैं हम

ना जिन की खुशी है ना मरने का है गम
जब तक चलेंगी सांसें महादेव के हैं हम,
ना जीने की खुशी है ना मरने का है गम,
जब तक चलेंगी सांसें महादेव के हैं हम।

मस्तक सोहे चंदा गंगा जटां के बीच,
तू शिव नाम तो ले ले फिर हर पल होगी जीत
गले सर्प की माला देखो कितना भाये है
मैं मस्ती में ही झूमा जब शिव के हुआ करीब
ना जीने की खुशी है ना मरने का है गम,
जब तक चलेंगी सांसें महादेव के हैं हम।

देखो शिव गौरा की जोड़ी केसे मुस्कुराएं है
मैं सीखा ही हूं उनसे हर हाल में जीना है
जो पीते हैं अमृत जी उन्हे देव कहते हैं
जो विष का भी करे प्याला
महादेव कहते हैं
हम फैन है उस भोले के
हमें फैन रहने दो
हमें शिव न बस प्यारा
बस इसमे खोने दो
ना जीने की खुशी है ना मरने का है गम,
जब तक चलेंगी सांसें महादेव के हैं हम।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)

Hum Shiv Ke Hai Deewane | Na jine ki khushi hai Na marne ka HAi gum| New Mahadev Song | Jeetu Sharma

आपने भजन " Hum Shiv Ke Hai Deewane | Na jine ki khushi hai Na marne ka HAi gum| New Mahadev Song | Jeetu Sharma " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post