मुझे राधे राधे नाम सुनाई दे

मुझे राधे राधे नाम सुनाई दे

राधे राधे... जय श्री राधे राधे.....
राधे राधे... जय श्री राधे राधे.....
चितचोर बड़ा तू छलिया,
वृन्दावन कि ये गलियां,
तेरी बांकी बांकी,
सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे, राधे राधे,
राधे नाम सुनाई दे।

टेढ़ी वो मटक बाकी सी लटक,
मुस्कान है अधरों की,
पथ भूले पथिक कहते हैं रसिक,
क्या बात है नज़रों की,
दीदार करे जो घायल,
हो जाता तेरा वो कायल,
तेरी बांकी बांकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे, राधे राधे,
राधे नाम सुनाई दे।

तेरी मधुर बड़ी मुस्कान,
चैन मेरे मन का ले लेगी,
उस पर मुरली की तान,
मुझे ये मार ही डालेगी,
छम छम करती ये पायल,
झूमे लहरी दिल पागल,
तेरी बांकी बांकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे, राधे राधे,
राधे नाम सुनाई दे।

चितचोर बड़ा तू छलियां,
वृन्दावन कि ये गलियां,
तेरी बांकी बांकी,
सोहणी सोहणी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे, राधे राधे,
राधे नाम सुनाई दे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Singer / गायक : Uma Lahari / उमा लहरी (उमा लहरी के सभी भजन देखें)


मुझे राधे नाम सुनाई दे | श्री राधे | Radha Krishna Bhajan by Uma Lahari | Mujhe Radhe Naam Sunai De

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post