नहीं होगा तेरा दीदार तो मैं लौट जाऊंगा

नहीं होगा तेरा दीदार तो मैं लौट जाऊंगा कृष्णा भजन

 
नहीं होगा तेरा दीदार तो मैं लौट जाऊंगा लिरिक्स

नहीं होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊँगा,
मगर ये याद रखना सांवरे,
मैं फिर से आऊँगा,
नहीं होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊँगा।

सता ले तू मगर,
ये ना समझना हार जाऊँगा,
हमेशा की तरह यूँ ही,
सरे बाजार आऊँगा,
नहीं होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊँगा।

जुबां से श्याम जय श्री श्याम,
की मैं धुन लगाऊँगा,
नहीं मिलता है तू मुझसे,
यही सबको बताऊँगा,
नहीं होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊँगा।

ना मैं रोऊँगा अपने,
आंसुओ को पीता जाऊँगा,
कन्हैया दिल दिया तुझको,
तो मरके भी निभाऊँगा,
नहीं होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊँगा।

अगर पागल हुआ तो,
नाम तेरा लिख के जाऊँगा,
तेरा दीवाना लहरी,
नाम से पहचाना जाऊँगा,
नहीं होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊँगा।

नहीं होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊँगा,
मगर ये याद रखना सांवरे,
मैं फिर से आऊँगा,
नहीं होगा तेरा दीदार,
तो मैं लौट जाऊँगा।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Singer / गायक : Uma Lahari / उमा लहरी (उमा लहरी के सभी भजन देखें)


Nahi Hoga Tera Didar To [ Top Krishna Bhajan ] Uma Lahari

 
यह भजन भी देखिये

Nahin Hoga Tera Didaar,
To Main Laut Jaunga,
Magar Ye Yaad Rakhana Sanware,
Main Phir Se Aaunga,
Nahin Hoga Tera Didaar,
To Main Laut Jaunga. 

श्याम के बिना जीवन अधूरा और व्यथा से भरा माना गया है, और उनके आने का इंतजार एक अनमोल आशा के समान है। भक्त ने श्याम को अपना मन मोहन कहा है, जो उसके दिल और जीने की वजह है। जीवन की परेशानियों, अकेलेपन और अधूरेपन का समाधान वही श्याम के आने से संभव हो सकता है। 

➤Album :- Gungan
➤Song :- Nahi Hoga Tera Didar To
➤Singer :- Uma Lahari
➤Music :- Raj Malkaniya
➤Writer :- Chander Shekhar Sharma (Lahari)
➤ Label :- Vianet Media
➤ Sub Label :- Saawariya

Next Post Previous Post