पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी,
ले गए भोले बाबा जी,
हो ले गए भोले बाबा जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी।
गौरा जी ने हँस के पूछा,
तेरी जटा के क्या है जी,
मेरी जटा में गंगा सागर,
खूब नहा लो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी।
गौरा जी ने हँस के पूछा,
तेरे गले में क्या है जी,
मेरे गले में सर्पों की माला,
पूजा करलो गौर जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी।
गौरा जी ने हँस के पूछा,
तेरे हाथ में क्या है जी,
मेरे हाथ में डमरुँ है,
ख़ूब बजा लो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी।
गौरा जी ने हँस के पूछा,
तेरे पांव में क्या है जी,
मेरी पांव में चारों धाम है,
तीर्थ करलो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी।
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी,
ले गए भोले बाबा जी,
हो ले गए भोले बाबा जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी। भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
शिव भजन || पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी || Parvati Ke Chanchal Manwa || Bhole Baba Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.